घुटनों के बल सीढ़ी चढ़ भगवान की शरण में पहुंचे नीतीश रेड्डी, इंग्लैंड सीरीज के लिए मांगी दुआ, Video हो गया वायरल

घुटनों के बल सीढ़ी चढ़ भगवान की शरण में पहुंचे नीतीश रेड्डी, इंग्लैंड सीरीज के लिए मांगी दुआ, Video हो गया वायरल


भारतीय टीम के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से छा गए थे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था और गेंदबाजी का भी दम दिखाया था। अब नीतीश इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज की तैयारी में लगे हैं लेकिन इससे पहले उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया वो भी खास तरीके से।

भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी पहुंचे तिरुपति मंदिर


 भारत का हाल ही में खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा। हालांकि, इस दौरे से भारत को कुछ अच्छी चीजें मिली और उनमें से एक रही नीतीश रेड्डी का मिलना। नीतीश ने मेलबर्न टेस्ट मैच में पहली पारी में शतक जमा भारत को शर्मिंदा होने से बचाया था। नीतीश भारत लौट आए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच नीतीश तिरुपति मंदिर पहुंचे जहां वह घुटने के बल सीढ़ियां चढ़े।


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है और इस सीरीज के लिए नीतीश को टीम में चुना गया है। नीतीश टी20 में दमदार खेल दिखा चुका है। वह आईपीएल में दम दिखाने के बाद भारतीय टीम में आए और यहां भी छा गए।

मंदिर पहुंचे नीतीश

नीतीश का अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह तिरुपति मंदिर की सीढ़िया चढ़ रहे हैं वो भी घुटनों के बल। नीतीश इस वीडियो में लाल टीशर्ट और काला पेंट पहने हैं। नीतीश का ये वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी धूम है और सभी नीतीश की तारीफ कर रहे हैं।

नीतीश जब ऑस्ट्रेलिया से लौटकर भारत आए थे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ था। विशाखापट्टनम में जब नीतीश ने कदम रखा था तब लोगों की भीड़ उनका स्वागत करने आई थी। एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक लोगों की जमावड़ा था। इसका भी वीडियो सामने आया था जिसमें वह खुली जीप में अपने पिता के साथ बैठे थे। उन पर फूलों की बारिश हुई थी।

नीतीश को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच से ही टीम में जगह मिली थी। उन्होंने पर्थ में ट्रेविस हेड को आउट किया था। अपनी बल्लेबाजी से भी दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने प्रभावित किया था। वह कई मौकों पर अर्धशतक के करीब पहुंचे थे,लेकिन पूरा नहीं कर पाए थे।

मेलबर्न में नीतीश ने ये काम पूरा किया। वह उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए जिन्होंने अपने पहले टेस्ट अर्धशतक को शतक में बदला था। वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर रहे थे। उन्होंने पांच मैचों में 298 रनों की पारी खेली थी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »