Manoj Tiwary का यू-टर्न, Gautam Gambhir को पाखंडी कहने के बाद अब मीडिया को लिया आड़े हाथ

Manoj Tiwary का यू-टर्न, Gautam Gambhir को पाखंडी कहने के बाद अब मीडिया को लिया आड़े हाथ

बंगाल सरकार में खेल मंत्री पद पर काबिज मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने एक बड़ा चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने गौतम को पाखंड़ी तक बोल दिया था। इसके बाद से मनोज तिवारी काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच मनोज तिवारी ने हाल ही में एक्स पर वीडियो पोस्ट कर गौतम गंभीर को पाखंडी कहने के पीछे की वजह को लेकर चुप्पी तोड़ी

Manoj Tiwary ने Gautam Gambhir को पाखंडी कहने के बाद लिया यू-टर्न

 भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मौजूदा समय में आलोचनाओं के घेरे में हैं। भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दिग्गज खिलाड़ी उन पर निशाना साध रहे हैं। गंभीर पर हाल ही में बंगाल सरकार में खेल मंत्री पद पर काबिज मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने एक बड़ा चौंकाने वाला बयान दिया था।


उन्होंने गौतम को पाखंड़ी तक बोल दिया। इसके बाद से मनोज तिवारी काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच मनोज तिवारी ने हाल ही में एक्स पर वीडियो पोस्ट कर गौतम गंभीर को पाखंडी कहने के पीछे की वजह को लेकर चुप्पी तोड़ी और उन्होंने पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को भी सफाई दे दी हैं।

मनोज तिवारी ने मीडिया पर भी उनके पूरे 20 मिनट के इंटरव्यू में से एक बात को एडिट करने के बाद खूब भड़ास निकाली।


Manoj Tiwary ने Gautam Gambhir को पाखंडी कहने के बाद लिया यू-टर्न

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार झेली। भारत के खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर को हर कोई निशाने पर लिए बैठा हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मनोज तिवारी पर गंभीर को पाखंडी कहने के बाद काफी भड़ास निकाली थी। इस पर मनोज तिवारी ने अब आकाश चोपड़ा को सफाई दे दी है।

तिवारी (Manoj Tiwary) ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,

"मैं अपने कोचिंग सेंटर में था, अभ्यास के बाद वहीं बैठा था। स्थानीय मीडिया मेरा इंटरव्यू लेने के लिए वहां आया था। हमने 20-25 मिनट तक बात की और आप जानते हैं कि जब ये लोग (मीडिया) इंटरव्यू लेते हैं, तो वे वापस कार्यालय जाते हैं और उसे संपादित करते हैं , जो भी सुविधाजनक होता है, जो उन्हें लगता है कि आवश्यक है, उसे रखा जाएगा। वे जिस चीज की मांग होगी, उसे रखने की कोशिश करेंगे।"
Manoj Tiwary ने Aakash Chopra को दी सफाई

उन्होंने आगे कहा कि आकाश भाई (आकाश चोपड़ा) ने दो बातें कहीं। मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने 20 मिनट का इंटरव्यू नहीं देखा होगा। और ये चार-पांच लाइनें जो मेरे इंटरव्यू से निकलीं, उन्होंने शायद बस वही देखी होंगी। मैं बस ये स्पष्ट करना चाहता हूं, आकाश भाई। हमने 20-25 मिनट के लिए बात की और आप जानते हैं मीडिया को, जैसे वह एक ही बात को एडिट करके दर्शाती हैं।

Manoj Tiwary ने साथ ही कहा कि मैं आकाश को पसंद करता हूं, उनका सम्मान करता हूं, (वे अपनी) ईमानदार राय देते हैं। मुझे लगता है कि इसे स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है।

बता दें कि आकाश चोपड़ा ने ये कहा था कि सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर जैसे लोग भी गौतम गंभीर की आलोचना कर रहे थे और इस वजह से मनोज तिवारी ने भी हाथ धो लिए। इस पर मनोज तिवारी ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, आकाश भाई। मुझे बहती गंगा में हाथ धोने की कोई ज़रूरत नहीं है। नदी पास ही है, और मैं कभी भी वहां हाथ धो सकता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता। मैं उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दे रहा था। मैंने इंटरव्यू में जो महसूस किया, वो मैंने ही कहा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »