'मेरा DNA भी भारतीय...', जब इंडोनेशियाई राष्ट्रपति की बात पर ठहाके लगाने लगे PM मोदी और धनखड़
राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने कहा कि उनके अंदर भारतीय डीएनए है। सुबियांटो ने कहा कुछ सप्ताह पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट कराया और उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पास भारतीय डीएनए है। हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं तो मैं नाचना शुरू कर देता हूं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मी की ओर से आयोजित डिनर समारोह में उन्होंने ये बात कही।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शनिवार शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से डिनर का आयोजन किया गया था।
राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो (Indonesian President Prawobo Subianto) के साथ इस भोज में इंडोनेशिया का एक प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा था। डिनर में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी हंस पड़े।
जब राष्ट्रपति सुबियांटो की बात पर हंस पड़े पीएम मोदी राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने कहा कि उनके अंदर भारतीय डीएनए है। सुबियांटो ने कहा, "कुछ सप्ताह पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट कराया और उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पास भारतीय डीएनए है। हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं, तो मैं नाचना शुरू कर देता हूं।"
जब इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने गाया 'कुछ कुछ होता है'
डिनर में राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो के साथ आए इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने बॉलीवुड गाना 'कुछ कुछ होता है' गाया। इंडोनेशियाई डेलिगेशन जिसमें वरिष्ठ मंत्री भी शामिल थे, उन्होंने गाने से महफिल जमा दी। वहां मौजूद सभी लोगों ने इस गाने का खुशी से लुत्फ उठाया। इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।
बता दें कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं। वे भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो की अगुवाई में द्विपक्षीय बैठक भी हुई। इसमें रक्षा, व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा हुई।