Champions Trophy 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए Rohit Sharma जाएंगे पाकिस्तान? PCB की योजना तैयार

 Champions Trophy 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए Rohit Sharma जाएंगे पाकिस्तान? PCB की योजना तैयार


भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। वैसे तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत की वजह से ये हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी पाकिस्तान में होगी जिसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस को एक सूत्र ने बताया कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने की उम्मीद है।

Rohit Sharma चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग सेरेमनी के लिए जाएंगे पाकिस्तान?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।


टीम इंडिया टूर्नामेंट का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। वहीं, टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसके लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, 19 जनवरी को मीटिंग होगी और उस दिन स्क्वाड का एलान किया जा सकता है।

हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी आना बाकी है। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को वनडे फॉर्मेट की आखिरी सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से खेलना है, जिसमें 3 मैच होंगे।


Champions Trophy 2025 के ओपनिंग सेरेमनी के लिए रोहित जाएंगे पाकिस्तान?

दरअसल, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। वैसे तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत की वजह से ये हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी पाकिस्तान में होगी, जिसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस को एक सूत्र ने बताया कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma to visit to Pakistan For Champions Trophy 2025 Opening Ceremony) के पाकिस्तान जाने की उम्मीद है। चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी में सभी कप्तान भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।

पीसीबी ने उद्घाटन समारोह आयोजित कराने के लिए योजना बनाई है। ये ओपनिंग सेरेमनी 6 या 17 फरवरी को आयोजित हो सकती है। यह वॉर्म-अप मैचों के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा। सभी टीमों के कप्तानों को इस सेरेमनी में हिस्सा लेने की जरूरत है। ये पाकिस्तान में 29 सालों बाद एक मेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इवेंट की वापसी का प्रतीक है।

Champions Trophy 2025 में कितनी टीमें हिस्सा ले रही है?चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आठ टीमों का इवेंट होगा, जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान पाकिस्तान शामिल हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगी और भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान का आगाज करेगी। वहीं, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगामेजबान के रूप में पाकिस्तान का पहला प्रमुख ICC टूर्नामेंट, क्योंकि देश ने भारत और श्रीलंका के साथ 1996 क्रिकेट विश्व कप की सह-मेजबानी की थी। टूर्नामेंट को हाइब्रिड प्रारूप में खेला जाना है, जिसमें पाकिस्तान अधिकांश मैचों की मेजबानी करेगा, लेकिन भारत के सभी ग्रुप गेम और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम अगर फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो ये मैच भी दुबई में खेला जाएगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »