जोस बटलर ने बताया आखिर भारत क्यों जीत रहा मैच? तीसरे मुकाबले में गलती सुधारने का कर दिया वादा

 जोस बटलर ने बताया आखिर भारत क्यों जीत रहा मैच? तीसरे मुकाबले में गलती सुधारने का कर दिया वादा


पांच मैच की टी20I सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को दो विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। तिलक वर्मा ने इंग्लैंड से जीत छीन ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर बनाया था। भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।

जोस बटलर ने बताया क्यों जीत रही है भारतीय टीम। फोटो- सोशल मीडिया

 दूसरे टी20I में दो विकेट से शिकस्त झेलने के बाद जोस बटलर ने भारत की जीत का राज खोला। जोस बटलर ने मैच के बाद बताया कि भारत तीन स्पिनर्स के साथ खेल रहा है, इसलिए मैच जीत रहा है। इसके अलावा जोस बटलर ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को बैक किया और उनके प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई। बटलर ने कहा कि वह अगले मैच में पूरी तैयार के साथ आएंगे।



मैच के बाद जोस बटलर ने कहा, यह एक बेहतरीन मैच था, जिसका रोमांचक अंत हुआ। तिलक को जीत दिलाने का श्रेय जाता है। हमने कई मौके बनाए और मैच को अंत तक लेकर गए। जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उससे वाकई बहुत खुश हूं। हमने जिस आक्रामकता की अपेक्षा की थी, वह दिखाई दी और एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
गेंदबाजों ने निभाई जिम्मेदारी


जोस बटलर ने आगे कहा, डेब्यू मैच में जेमी स्मिथ ने जिस तरह से खेला, ब्राइडन कार्स और उनके साथियों ने गेंद से मौके बनाए, वह बेहतरीन था। हम अगले मैचों में इसमें और सुधार करेंगे, लेकिन फिलहाल इस शैली से मैं बहुत खुश हूं। वे तीन स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं, इसलिए वे हमेशा विकेट के लिए जाते हैं।
रोमांचक रहा दूसरा मुकाबला
बता दें कि भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई। हालांकि, यह मैच पहले मैच की तरह एकतरफा नहीं रहा। लगातार विकेट खोते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए और भारतीय स्पिनरों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी एक चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया।


आर्चर की हुई पिटाईवहीं, इंग्लैंड के मध्यम तेज गेंदबाजो में आर्चर (4 ओवर 60 रन) को छोड़कर सभी ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा। मैच अंतिम ओवर की दूसरी गेंद तक गया, लेकिन दूसरे ही ओवर में क्रीज पर आए तिलक अंत तक विकेट पर टिके रहे और भारतीय टीम को मैच जीता गए।

तिलक और चक्रवर्ती का उम्दा प्रदर्शन


वह T20I में बिना विकेट खोए पिछली चार पारियों में 318 रन बना चुके हैं, जिसमें दो नाबाद शतक और एक नाबाद अर्धशतक शामिल है। वहीं, भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी कर करने वाले वरुण चक्रवर्ती 9 मैच में कुल 22 विकेट ले चुके हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »