'मेट्रो में घुस गया, घर तक पीछा किया...' ऑफिस से लौट रही युवती के साथ चौंकाने वाली घटना; बोली- अनसेफ फील हो रहा
बेंगलुरु की एक युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उसने बताया कि एक व्यक्ति ने मेट्रो से लेकर घर तक उसका पीछा किया। इससे वह काफी डर गई है। युवती ने कहा कि बेंगलुरु में उसके साथ पहली बार इस तरह की घटना हुई है। कई लोगों ने युवती को तुरंत पुलिस के पास जाकर शिकायत करने को कहा है।

बेंगलुरु में एक युवती उस वक्त काफी डर गई, जब एक व्यक्ति उसका पीछा करने लगा। वह मेट्रो से पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया। युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपना अनुभव शेयर किया है।
उसने बताया कि वह अपने दफ्तर से काम खत्म कर शाम के करीब 6 बजे घर लौट रही थी। युवती ने लिखा, 'मैंने हमेशा की तरह मेट्रो ली। एक व्यक्ति जिसे मैं जानती नहीं थी, मेरे पास आया और बात करने लगा। वह मुझे अपने बारे में बताने लगा।'
घर तक किया पीछायुवती ने जो जैकेट पहना था, उस पर उसकी कंपनी का लोगो प्रिंटेड था। इसलिए वह आदमी युवती से उसकी कंपनी के बारे में पूछने लगा कि वह कहां काम करती है। युवती ने कहा, 'उसने मुझे अपनी जॉब और पोजिशन के बारे में बताया, लेकिन मैंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।'
युवती ने कहा कि इसके बाद वह मुझे फॉलो करने लगा। युवती जिस मेट्रो में सवार हुई, वह व्यक्ति उसी में चढ़ गया और ठीक युवती की बगल वाली कोच में जाकर बैठ गया। जब युवती अपने स्टेशन पर उतरी, तो व्यक्ति भी उसी पर उतर गया।
मैं आम तौर पर मेट्रो से उतरकर पैदल ही घर जाती थी। इसमें मुझे 10-15 मिनट लगते थे। लेकिन उस दिन मुझे काफी अनसेफ महसूस हुआ। इसलिए मैंने ऑटो से घर जाने का फैसला किया। लेकिन वह आदमी फिर भी नहीं माना। उसने भी ऑटो से घर तक मेरा पीछा किया।
- युवती
तनाव में है युवतीयुवती ने कहा कि यह सब कुछ काफी परेशान करने वाला है और अब उसे अनसेफ महसूस होता है। उनसे कहा कि बेंगलुरु में उसके साथ इस तरह की यह पहली घटना हुई, जिससे वह काफी तनाव में है। युवती ने पूछा कि क्या किसी और ने भी ऐसी किसी स्थिति का सामना किया है?
युवती की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए। कुछ ने कहा कि उसे तुरंत पुलिस ने शिकायत करनी चाहिए, क्योंकि वह व्यक्ति खतरनाक हो सकता है। वहीं अन्य ने चिंता जताते हुए लिखा कि अपना ध्यान रखो।
उसने बताया कि वह अपने दफ्तर से काम खत्म कर शाम के करीब 6 बजे घर लौट रही थी। युवती ने लिखा, 'मैंने हमेशा की तरह मेट्रो ली। एक व्यक्ति जिसे मैं जानती नहीं थी, मेरे पास आया और बात करने लगा। वह मुझे अपने बारे में बताने लगा।'
घर तक किया पीछायुवती ने जो जैकेट पहना था, उस पर उसकी कंपनी का लोगो प्रिंटेड था। इसलिए वह आदमी युवती से उसकी कंपनी के बारे में पूछने लगा कि वह कहां काम करती है। युवती ने कहा, 'उसने मुझे अपनी जॉब और पोजिशन के बारे में बताया, लेकिन मैंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।'
युवती ने कहा कि इसके बाद वह मुझे फॉलो करने लगा। युवती जिस मेट्रो में सवार हुई, वह व्यक्ति उसी में चढ़ गया और ठीक युवती की बगल वाली कोच में जाकर बैठ गया। जब युवती अपने स्टेशन पर उतरी, तो व्यक्ति भी उसी पर उतर गया।
मैं आम तौर पर मेट्रो से उतरकर पैदल ही घर जाती थी। इसमें मुझे 10-15 मिनट लगते थे। लेकिन उस दिन मुझे काफी अनसेफ महसूस हुआ। इसलिए मैंने ऑटो से घर जाने का फैसला किया। लेकिन वह आदमी फिर भी नहीं माना। उसने भी ऑटो से घर तक मेरा पीछा किया।
- युवती
तनाव में है युवतीयुवती ने कहा कि यह सब कुछ काफी परेशान करने वाला है और अब उसे अनसेफ महसूस होता है। उनसे कहा कि बेंगलुरु में उसके साथ इस तरह की यह पहली घटना हुई, जिससे वह काफी तनाव में है। युवती ने पूछा कि क्या किसी और ने भी ऐसी किसी स्थिति का सामना किया है?
युवती की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए। कुछ ने कहा कि उसे तुरंत पुलिस ने शिकायत करनी चाहिए, क्योंकि वह व्यक्ति खतरनाक हो सकता है। वहीं अन्य ने चिंता जताते हुए लिखा कि अपना ध्यान रखो।