बीच मैच में भिड़े पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी, हाथापाई की आई नौबत, साथियों ने किया बचाव नहीं तो हो जाता बड़ा बवाल
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रविवार को एक मैच के दौरान दो खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हो गई। ये बहस काफी बढ़ती दिख रही थी लेकिन टीम के साथियों और अंपायरों ने इसे रोक लिया नहीं तो एक बड़ा विवाद हो सकता था। ये मामला है सिलहट स्ट्राइकर्स और खुलना टाइगर्स के बीच मैच का जहां एक पाकिस्तानी और बांग्लादेशी खिलाड़ी आपस में भिड़ गए।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में एक बड़ा बवाल होने से बच गया। दो खिलाड़ियों के बीच मैच में बहस हो गई जो आगे बढ़ती दिख रही थी। अगर अंपायर और साथी खिलाड़ी बीच में नहीं आते तो ये विवाद बढ़ सकता था। ये मामला है सिलहट स्ट्राइकर्स और खुलना टाइगर्स के बीच खेले गए मैच का, जिसमें पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज और बांग्लादेश के तंजीम हसन साकिब आपस में भिड़ गए।
मैच की दूसरी पारी के दौरान खुलना टाइगर्स की टीम 183 रनों का टारगेट का पीछा कर रही थी। इसी दौरान तंजीम ने नवाज को 17वें ओवर में आउट कर दिया। इसी के बाद दोनों के बीच लड़ाई हो गई।
हो गई बहस
तंजीम ने राउंड दा विकेट गेंदबाजी की। तंजीम ने बाएं हाथ के बल्लेबाज नवाज को स्लोअर गेंद फेंकी जिसे वह समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से टकराकर हवा में गई और शॉर्ट थर्डमैन पर खड़े जाकिर हसन ने उनका आसान का कैच लपका। यहीं नवाज की पारी का अंत हो गया। नवाज ने 18 गेंदों पर 33 रन बनाए। यहां खुलना टाइगर्स का स्कोर छह विकेट खोकर 130 रन हो गया था।
नवाज जब आउट हो कर वापस जा रहे थे तब तंजीम ने उनसे कुछ शब्द कहे और दोनों के कंधे टकरा गए। नवाज भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने भी तंजीम को कुछ कहा। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। दोनों काफी करीब आकर बहस करने लगे और ऐसा लग रहा था कि हाथापाई की नौबत आ सकती है, लेकिन तभी विकेटकीपर बीच में आ गए और दोनों को अलग करने लगे। इतने में अंपायर भी आ गए और तंजीम की टीम के बाकी साथी भी, जिन्होंने दोनों को अलग किया।
जहां तक मैच की बात हो तो ये मुकाबला स्ट्राइकर्स ने आठ रनों से अपने नाम किया। सिलहट के लिए रॉनी तालुकदार ने 44 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। जाकिर ने 46 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए। दोनों के बीच 62 गेंदों पर 106 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्कोर दिया। इन दोनों की साझेदारी के दम पर स्ट्राइकर्स ने पांच विकेट खोकर 182 रन बनाए।
खुलना टाइगर्स की टीम ये स्कोर हासिल नहीं कर पाई और नौ विकेट खोकर 174 रनों पर ही सीमित रह गई। टीम के लिए विलियम बोसिस्टो ने 40 गेंदों पर 43 रन बनाए। जाकिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।