'वो डॉन ब्रैडमैन को भी परेशान कर देता', जसप्रीत बुमराह को लेकर ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर ने कही बहुत बड़ी बात

 'वो डॉन ब्रैडमैन को भी परेशान कर देता', जसप्रीत बुमराह को लेकर ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर ने कही बहुत बड़ी बात


जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय के महान गेंदबाजों में गिना जाता है। हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। इसी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। बुमराह के इस प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने उनकी तारीफ में बहुत बड़ी बात कह दी है।

जसप्रीत बुमराह की तारीफ में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कही बड़ी बात

 ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मात दी है। टीम इंडिया इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के सामने बेबस नजर आई। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से खास पहचान बनाई और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय गेंदबाज को लेकर बड़ी बात कही है।


1999, 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले गिलक्रिस्ट ने कहा है कि बुमराह में इतनी काबिलियत है कि अगर उनके सामने सर डॉन ब्रैडमैन होते तो बुमराह उन्हें भी परेशान कर देते। बुमराह ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे। इस सीरीज के बाद बुमराह का विश्व क्रिकेट में कद काफी बढ़ा गया है।

कुछ गेंदों पर कर देता खेल

बुमराह को इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। गिलक्रिस्ट ने क्लब प्राइरे फायर पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "मैं उन्हें रेट नहीं कर रहा। विश्व क्रिकेट में वो जो हैं, उसको आंकड़े बयां नहीं कर सकते। वह कुछ गेंदों में ही ब्रैडमैन को आउट कर देते। वह ब्रैडमैन के 99 के औसत से काफी आगे होते। आपको उनको कुछ रिवार्ड नहीं दे सकते। ये उनके लिए काफी है।"

बुमराह ने संभाली कप्तानीबुमराह ने इस सीरीज में पहले और आखिरी टेस्ट मैच में कप्तानी भी की थी। रोहित शर्मा अपने बेटे के जन्म के कारण पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे और ऐसे में बुमराह को कप्तानी मिली थी। बुमराह की कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की थी। इस मैच में बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

सिडनी में खेल गए आखिरी टेस्ट मैच में रोहित ने अपने आप को बाहर रखने का फैसला किया था। ऐसे में बुमराह को कप्तानी मिली थी। हालांकि, इस मैच में भारत को हार मिली थी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »