दूसरे टी20 के लिए इंग्‍लैंड ने किया प्‍लेइंग 11 का एलान, इस प्‍लेयर की कर दी छुट्टी

 दूसरे टी20 के लिए इंग्‍लैंड ने किया प्‍लेइंग 11 का एलान, इस प्‍लेयर की कर दी छुट्टी


भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को चेन्‍नई में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 का एलान कर दिया है। दूसरे टी20 के लिए इंग्‍लैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है। इंग्‍लैंड टीम सीरीज में 1-0 से पीछे है।

पहले टी20 में इंग्‍लैंड को मिली थी हार। इमेज- ईसीबी

 भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगा। दूसरे टी20 के लिए इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 का एलान कर दिया है। इंग्लिश टीम में केवल एक बदलाव किया गया है। गस एटकिंसन को बेंच पर बैठाया गया है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स ने उनकी जगह ली है।

दूसरे टी20 के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11
बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्‍तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

कोलकाता में हुआ था पहला मुकाबलाभारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। इस मैच में भारत ने इंग्‍लैंड को 7 विकेट से हराया था। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड टीम 20 ओवर में 132 रन पर ही सिमट गई थी। कप्‍तान जोस बटलर ने सबसे ज्‍यादा 68 रन बनाए थे। उनके अलावा किसी भी बल्‍लेबाज ने कुछ खास कमाल नहीं किया था।


एटकिंसन ने बनाए थे 2 रन

एटकिंसन 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के बावजूद भारतीय स्पिनरों के सामने बेपरवाह दिखे। उन्‍होंने 13 गेंदों का सामना किया था और 2 रन बनाए थे। अक्षर पटेल ने उन्‍हें संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया था। गस एटकिंसन गेंदबाजी में भी फीके रहे थे। भारतीय बल्‍लेबाजों की जमकर कुटाई की थी। एटकिंसन ने 2 ओवर में 19 की इकॉनमी से 38 रन लुटा दिए थे।

भारतीय टीम ने आसानी से जीता था मैच133 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया था।
सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रन ठोक दिए थे।
इस दौरान उन्‍होंने 5 चौके और 8 छक्‍के लगाए थे।
दूसरी ओर संजू सैमसन ने 20 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली थी।
कप्‍तान सूर्यकुमार यादव का खाता तक नहीं खुला था।
तिलक वर्मा 16 गेंदों पर 19 रन और हार्दिक पांड्या 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »