ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की बू से सकपकाए Virat Kohli, गुस्से में पवेलियन से लौटकर घूरा; सिक्योरिटी गार्ड ले गया अंदर!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 86 गेंदों पर 36 रन बनाए। पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले विराट कोहली अगले 2 टेस्ट में फेल रहे। चौथे टेस्ट में सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहल को दर्शकों की हू का सामना करना पड़ा। ऐसे में आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे विराट भड़क गए।

गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न पहुंची। मेलबर्न पहुंचने के साथ ही विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर आ गए। मेलबर्न एयरपोर्ट पर कोहली और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के बीच कहासुनी देखने को मिली। इसके बाद चौथे टेस्ट के दौरान सैम कोंस्टास और विराट के बीच टक्कर हुई। इसे बाद तो कोहली ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के हत्थे चढ़ गए हैं।
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली को कंगारू फैंस की हूटिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट का बल्ला भी नहीं चला। विराट ने 41.86 की स्ट्राइक रेट से 86 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए। स्कॉट बोलैंड ने विराट को एलेक्स कैरी के हाथों आउट कराया। कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई।
मेलबर्न में आउट होने के बाद जब विराट कोहली पवेलियन लौट रहे थे तो उन्हें दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा। कोहली सिर झुकाकर ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रहे थे, तभी फैंस ने हूटिंग शुरू कर दी। पहले तो विराट ने इसके अनसुना किया और वह आगे बढ़ते रहे, लेकिन जब पारी सिर से ऊपर चला गया तो कोहली वापस आए और फैंस पर भड़क गए। कोहली गुस्से से दर्शकों की ओर देख रहे थे, तभी वहां पर मौजूद आईसीसी के लोग आए और विराट को अंदर ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मैच की 6 पारियों में 162 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 32.40 की और स्ट्राइक रेट 56.64 की रही है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। पर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में विराट ने 7 - 11 रन और ब्रिसबेन टेस्ट में 3 रन बनाए।