‘इतना लंबा ओवर…’ Virat Kohli के विरोधी Naveen Ul Haq की जमकर हुई ‘बेइज्जती’

 ‘इतना लंबा ओवर…’ Virat Kohli के विरोधी Naveen Ul Haq की जमकर हुई ‘बेइज्जती’


हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 11 दिसंबर (बुधवार) को खेले गए पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान को हार झेलनी पड़ी। पहले मैच में चार विकेट से हार के बाद राशिद खान की टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई। मैच में नवीन उल हक शुरुआत से शानदार गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन एक ओवर में उन्हें आलोचकों का शिकार बना दिया। आइए जानते हैं मैच का पूरा हाल।


VIDEO: Naveen Ul Haq हुए शर्मसार, 1 ओवर में 13 गेंदे फेंककर कराई अपनी फजीहत

 Naveen Ul Haq Expensive Over 13 balls: विराट कोहली के ‘विरोधी’ नवीन-उल-हक ट्रेंड्स पर छाए हुए हैं। अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेला गया पहला टी20 मैच नवीन उल हक के लिए 'काले' दिन से कम नहीं रहा, क्योंकि उन्होंने एक ओवर में 13 गेंदों फेंकी और अफगानिस्तान को जीतता हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा।


हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 11 दिसंबर (बुधवार) को खेले गए पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान को हार झेलनी पड़ी। पहले मैच में चार विकेट से हार के बाद, राशिद खान की टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई। मैच में नवीन उल हक शुरुआत से शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन एक ओवर में उन्हें आलोचकों का शिकार बना दिया। आइए जानते हैं मैच का पूरा हाल।


VIDEO: Naveen Ul Haq हुए शर्मसार, 1 ओवर में 13 गेंदे फेंककर कराई अपनी फजीहतदरअसल, जिम्बाब्वे दौरे पर गई अफगानिस्तान की टीम को पहले टी20I मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत खराब रही। 14 ओवर के खेल तक टीम 2 विकेट गंवाकर 88 रन बना पाई थी और आखिरी के 6 ओवर में उसे 57 रनों चाहिए थे। इस वक्त लग रहा था कि ये मैच अफगानिस्तान की झोली में है, लेकिन नवीन उल हक ने ऐसी गलती कि जिसके बाद मैच का रुख पलट गया।

Naveen Ul Haq मैच में पारी का 15वां ओवर फेंकने आए और इस ओवर में उन्होंने 6 वाइड और एक नो बॉल फेंककर 19 रन खर्च किए। उनके सामने कप्तान सिकंदर रजा मौजूद रहे। ओवर की तीसरी गेंद पर नवीन ने नो बॉल फेंकी, जिसका फायदा उठाते हुए सिकंदर ने चौका लगाया।

फिर फ्री हिट की मार से बचने के लिए नवीन ने एक के बाद एक 4 वाइड बॉल फेंक दी। उन्हें पहली दो लीगल गेंद फेंकने के लिए 8 बार गेंद डालनी पड़ी। आखिरकार फ्रीहिट पर सिकंदर ने चौका लगया और नो बॉल पर 2 रन बटोरे। हालांकि, सिकंदर फिर गुरबाज के हाथों कैच आउट हो गए।

नवीन ने आखिरी 3 गेंदों को फेंकने के लिए भी एक वाइड समेत 4 बार बॉल फेंकी और इस तरह उन्हें एक ओवर पूरा करने में 13 गेंदे लगी। अगर बात करें मैच की तो अंतिम गेंद पर जिम्बाब्वे ने रोमांचक जीत दर्ज कर अफगानिस्तान को मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Virat Kohli और Naveen Ul Haq की IPL में हुई थी लड़ाई
विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच आईपीएल 2024 में जमकर कहासुनी हुई थी। आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच के दौरान नवीन और कोहली एक-दूसरे से बीच मैदान भिड़ गए थे। इस मैच को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि, ये मामला शांत हो गया था, जब दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ और गले मिलाकर इस लड़ाई का द एंड किया था।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »