बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के सभी मैच खेलेंगे Jasprit Bumrah? सुनील गावस्‍कर ने दिया जवाब

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के सभी मैच खेलेंगे Jasprit Bumrah? सुनील गावस्‍कर ने दिया जवाब

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दी। इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। सीरीज में अब तक जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह 2 मैच में सबसे ज्‍यादा 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में सुनील गावस्‍कर ने कहा है कि उन्‍हें सभी 5 टेस्‍ट खेलने चाहिए।

सीरीज में अब तक 12 विकेट चटका चुके बुमराह। इमेज- बीसीसीआई


 बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 के दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा। एडिलेड में खेला गया यह टेस्‍ट मैच ढाई दिन में ही खत्‍म गया। मुकबले में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की।


उन्‍होंने 4 विकेट अपने नाम किए। मुकाबले के दौरान बुमराह कुछ तकलीफ में भी नजर आए। उनकी जांघ की मांसपेसियों में खिचाब आ गया था। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्‍या बुमराह सीरीज के सभी टेस्‍ट मैच खेलेंगे।


बुमराह को खेलना चाहिए सभी मैचपूर्व भारतीय दिग्‍गज सुनील गावस्कर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी मैच खेलने चाहिए। सीरीज में अब तक बुमराह का प्रदर्शन उम्‍दा रहा है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट में 8 विकेट चटकाए थे। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। एडिलेड में गुलाबी गेंद से भी वह अच्‍छे नजर आए।

बुमराह सीरीज में ले चुके 12 विकेट

बुमराह सीरीज में अब तक सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्‍होंने 2 मैच में 11.25 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं। बुमराह इस साल टेस्‍ट में अब तक 50 से ज्‍यादा विकेट ले चुके हैं। इंडिया टुडे से बातचीत में गावस्कर ने कहा कि जब तेज गेंदबाज राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहा हो तो उसके लिए वर्कलोड का सवाल ही नहीं होना चाहिए।

वर्कलोड का सवाल ही नहीं बनता

गावस्कर ने कहा, "मैं चाहूंगा कि वह सभी 5 टेस्ट मैच खेलें। आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो वर्कलोड और इस तरह की चीजों के बारे में कोई सवाल ही नहीं है। जब तक वह चोटिल न हो, उन्‍हें सभी 5 टेस्ट मैच खेलने होंगे। दूसरा टेस्‍ट ढाई दिन में खत्‍म हो गया है, यह 5 दिनों तक नहीं चला है। इसलिए अगर बुमराह को कोई समस्या है या कोई चोट है तो उन्‍हें 4 दिन का ब्रेक मिलता है।"

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »