गिरिराज सिंह से मिलने उनके दफ्तर क्यों पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी? जानिए क्या हुई बातचीत

 गिरिराज सिंह से मिलने उनके दफ्तर क्यों पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी? जानिए क्या हुई बातचीत


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार 10 दिसंबर 2024 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मालेगांव से विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी और एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील भी मौजूद रहे। इस मुलाकात की जानकारी असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

गिरिराज सिंह से मिलने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी (फोटो सोर्स- @asadowaisi)

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार 10 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मालेगांव से विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी और एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील भी मौजूद रहे।

इस मुलाकात की जानकारी असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और उन्हें मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें 5 लाख यूनिट शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से मालेगांव का दौरा करने का भी अनुरोध किया।


उन्होंने आगे कहा, प्रतिनिधिमंडल में मालेगांव विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी, एआईएमआईएम महाराष्ट्र के अध्यक्ष इम्तियाज जलील और एडवोकेट मोमिन मुजीब अहमद शामिल थे। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे समस्याओं पर गौर करेंगे और उन्हें हल करने का प्रयास करेंगे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »