अनुज रावत का धमाकेदार प्रदर्शन, नहीं चला रिंकू का बल्ला; दिल्ली ने यूपी को हराया

 अनुज रावत का धमाकेदार प्रदर्शन, नहीं चला रिंकू का बल्ला; दिल्ली ने यूपी को हराया


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में यूपी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। अनुज रावत के नाबाद 73 रन की मदद से दिल्ली ने यूपी को 194 रन का टारगेट दिया। जवाब में यूपी की टीम 174 रन पर ही सिमट गई। टीम से प्रियम गर्ग ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। दिल्ली से प्रिंस ने 3 विकेट लिए। दिल्ली ने जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अनुज रावत ने यूपी के खिलाफ खेली दमदार पारी। फोटो- BCCI

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की टीम ने यूपी को 19 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। इसके बाद ईशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली के गेंदबाज निरंतर अंतराल पर विकेट लिए और यूपी के हाथ से मैच छीन लिया। यूपी के लिए प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 54 रन बनाए।


भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में यूपी की टीम ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की थी। पहले पांच ओवर में उन्होंने सिर्फ 28 रन खर्च किए। हालांकि, इसके बाद धुल और आर्या ने रनगति बढ़ाने का सफल प्रयास किया और अगले पांच ओवर में 53 रन बनाए। दोनों ओपनर के आउट होने के बाद कप्तान आयुष बडोनी और विकेटकीपर बल्लेबाज रावत के बीच एक बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी हुई।


अनुज रावत की धमाकेदार बल्लेबाजीइस साझेदारी के दौरान रावत बड़े शॉट्स लगा रहे थे। 33 गेंद में 73 रन की पारी खेलकर दिल्ली को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने वाले अनुज रावत को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसके अलावा प्रियांश आर्या (44 रन) और यश धुल (42 रन) ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की।


ईशांत शर्मा ने दिलाय ब्रेक-थ्रू


इसके बाद दूसरी पारी में जब यूपी की टीम 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो ईशांत ने पहले ही ओवर में पिछले मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले करण शर्मा को पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले के दौरान ईशांत ने कुल तीन ओवर किए और 11 रन देकर एक विकेट लिया। 10वें ओवर तक यूपी की टीम ने 81 रन जरूर बना लिए थे, लेकिन रिंकू सिंह सहित चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे।


नहीं चला रिंकू सिंह का बल्लाइस मैच में रिंकू सिंह से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह 10 केनिजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। बड़ा लक्ष्य और बढ़ता रन रेट यूपी के बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां मुश्किल करता गया, जिसका परिणाम यह रहा कि वे दबाव में बिखर गए। प्रियम गर्ग ने 34 गेंद में 54 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वह मैच जीतने के लिए काफी नहीं था। दिल्ली की तरफ से प्रिंस यादव ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा बडोनी और सुयश शर्मा को दो-दो विकेट मिले।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »