'पूरी प्रतिष्ठा धूमिल कर देंगे', सैम पित्रोदा का सर्वर हैक; हैकरों ने क्रिप्टोकरेंसी में मांगी फिरौती

 'पूरी प्रतिष्ठा धूमिल कर देंगे', सैम पित्रोदा का सर्वर हैक; हैकरों ने क्रिप्टोकरेंसी में मांगी फिरौती


सैम पित्रोदा का सर्वर हैक कर लिया गया है। हैकरों ने क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से हजारों डॉलर की फिरौती मांगी है। न देने पर गलत सूचना अभियान चलाने और पूरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की चेतावनी दी है। एक ईमेल के माध्यम से सैम पित्रोदा ने खुद मामले की जानकारी दी। उन्होंने अपने संपर्क के लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की। पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।

सैम पित्रोदा और राहुल गांधी।


इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का सर्वर हैक कर लिया गया है। यह जानकारी उन्होंने शनिवार को खुद दी। हैकरों ने पित्रोदा को धमकी दी और क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की फिरौती भी मांगी।


सैम पित्रोदा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को ईमेल भेजकर मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "मैं आपके ध्यान में एक महत्वपूर्ण मामला लाना चाहता हूं। पिछले कुछ हफ्तों में मेरे लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को बार-बार हैक किया गया है। इसे गंभीर रूप से प्रभावित किया गया है।"


गलत सूचना अभियान चलाने की दी धमकीसैम पित्रोदा ने आगे जानकारी दी कि हैकरों ने फिरौती मांगी। ऐसा न करने पर हैकरों ने प्रतिष्ठा को धूमिल करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने बताया, "हैकर्स ने धमकी दी है और क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भुगतान नहीं किया तो वे मेरे नेटवर्क के लोगों से संपर्क करके पूरी प्रतिष्ठा को धूमिल कर देंगे। इसके लिए गलत सूचना अभियान शुरू करेंगे।"




कोई भी लिंक बिल्कुल न खोलेंपित्रोदा ने अपील की है कि किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। उसका जवाब न दें, क्योंकि उसमें मैलवेयर हो सकता है जो डिवाइस को खतरे में डाल सकता है। उन्होंने आगे कहा, "अगर आपको किसी अज्ञात ईमेल/मोबाइल नंबर से मेरे बारे में कोई ईमेल या संदेश मिलता है तो मैं आपसे अपील करता हूं कि उन्हें न खोलें। उन लिंक पर क्लिक न करें और कोई भी अटैचमेंट डाउनलोड न करें। बस उसे डिलीट कर दें, क्योंकि उनमें मैलवेयर हो सकता है। यह आपके डिवाइस के लिए खतरा बन सकता है।"




मैं माफी मांगता हूं: पित्रौदापित्रौदा ने जानकारी दी है कि वह अभी यात्रा पर हैं। मगर शिकागो लौटने पर इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके तहत पुराने हार्डवेयर को बदलेंगे। सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करेंगे और अपनी डिजिटल मौजूदगी को सुरक्षित रखने के लिए नए सुरक्षा उपाय लागू करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं इससे होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं।"

आपको बता दें कि अपने विवादित बयानों की वजह से पित्रोदा कई बार चर्चा में रह चुके हैं। इसी साल एक बयान की वजह से इन्हें इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष के पद से हटना भी पड़ा था। हालांकि बाद में पार्टी ने यह जिम्मेदारी दोबारा पित्रौदा को ही सौंप दी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »