बर्थडे ब्वॉय रवींद्र जडेजा कैसे बने करोड़पति? जानिए कितनी है कमाई और क्या है जरिया
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर और बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का आज जन्मदिन है। रवींद्र जडेजा ने संघर्ष के साथ अपना करियर बनाया है। उनके पिता जामनगर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे लेकिन आज रवींद्र जडेजा के पास करोड़ों की दौलत है। वह भारत के अमीर क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। बताते हैं आपको रवींद्र जडेजा की कुल नेट वर्थ
रवींद्र जडेजा की करोड़ों में है संपत्तिभारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का आज जन्म दिन है। जडेजा मौजूदा समय के बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपनी फिरकी से दुनिया भर में कहर ढाया है। जडेजा का बल्ला भी जमकर चलता है। कई बार वह बल्ले से टीम को बचाने में भी सफल रहे हैं। जडेजा टी20 वर्ल्ड कप-2024 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास से लिया था। क्रिकेट ने जडेजा को काफी कुछ दिया। आज उनके पास करोड़ों की दौलत है और इसका सबसे बड़ा कारण क्रिकेट ही है।
जडेजा अभी भी भारत के लिए वनडे और टेस्ट खेलते हैं। इस समय वह ऑस्ट्रेलिया में हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। 2009 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले जडेजा इस समय करियर के अंतिम पड़ाव पर खेड़े हैं।
कितनी है नेट वर्थ?
तकरीबन 15 साल के करियर में जडेजा ने जमकर कमाई की है। वह भारत के अमीर क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। एक अनुमान के मुताबिक जडेजा की नेट वर्थ 120 करोड़ रुपये की है। पिछले पांच साल में उनकी नेटवर्थ में तकीरबन 70 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है। उनकी अनुमानित सालाना आय 20 करोड़ रुपये है जो टीम इंडिया में खेलने के साथ-साथ आईपीएल से होती है। जडेजा को बीसीसीआई की ग्रेड-ए कैटेगरी में रखा गया है। यहां से वह सालाना 7 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके अलावा मैच फीस से भी उनकी कमाई होती है।
आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और इस टीम का अहम हिस्सा हैं। इस बार चेन्नई ने उन्हें रिटेन किया था जिसके लिए फ्रेंचाइजी उन्हें 18 करोड़ रुपये देगी। इसके अलावा जडेजा कई ब्रांड के विज्ञापन करते हैं। वह माय सर्किल, इंक्रेडिबल इंडिया, मिंत्रा, भारत पे, जेवेन, बजाज जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं।
शानदार घर और लग्जरी कारें
जडेजा के पास एक शानदार घर भी है। अहमदाबाद में उन्होंने तकरीबन आठ करोड़ की कीमत का घर खरीदा था। जडेजा को इसके अलावा कारें और घुड़सवारी का शौक है। उनके पास ह्यूंडाई एसेंट, ऑडी ए4 जैसी कारें तो हायाबूसा जैसी बाइक्स। ये सब जडेजा ने क्रिकेट से ही हासिल किया है। उनके पिता जामनगर में सिक्योरिटी गार्ड थे और वहां से जडेजा ने अपना करियर बनाया और राजशाही जिंदगी जी रहे हैं।