रोहित शर्मा की मनमानी कहें या खराब कप्‍तानी, ये फैसले टीम इंडिया को ले डूबे

रोहित शर्मा की मनमानी कहें या खराब कप्‍तानी, ये फैसले टीम इंडिया को ले डूबे

IND Vs AUS भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्‍ट में रोहित शर्मा ने प्‍लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को अंतिम 11 में जगह मिली। इसके अलावा रोहित ने अपने बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव किया। टीम को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है।

ओ‍पनिंग में भी फेल रहे कप्‍तान रोहित शर्मा। इमेज- बीसीसीआई

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल अब समाप्‍त हो गया है। भारतीय टीम की हालत काफी खराब नजर आ रही है। 164 के स्‍कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई है। टीम इंडिया की इस हालत का जिम्‍मेदार कहीं ना कहीं कप्‍तान रोहित शर्मा के कुछ फैसलों को माना जा रहा है।


शुभमन गिल को नहीं दिया मौका
चौथे टेस्‍ट के लिए भारत की प्‍लेइंग 11 में 1 बदलाव किया गया। शुभमन गिल को बाहर बैठाकर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया। ऐसे में भारतीय बल्‍लेबाजी कमजोर हुई। टीम को गिल की कमी अभी से खलने लगी है। पहले ही दिन भारत के 5 विकेट गिर चुके हैं। भारतीय टीम पर अभी से फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। टीम अभी भी 310 रन पीछे है।

बैटिंग ऑर्डर में किया बदलावइतना ही नहीं पिछले 2 टेस्‍ट में 6 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव किया। चौथे टेस्‍ट में रोहित ने यशस्‍वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की। ऐसे में इनफॉर्म केएल राहुल को 3 नंबर पर उतारा गया।

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने के बाद भी रोहित शर्मा फेल रहे। उन्‍होंने पहली पारी में 5 गेंदों पर 3 रन बनाए। रोहित की लग रहा था कि वह 6 नंबर के बजाए ओपनिंग करेंगे तो सफल हो सकते हैं। हालांकि, पहली पारी में ऐसा देखने को नहीं मिला।

केएल राहुल की जगह बदली

केएल राहुल की जगह से छेड़छाड़ की गई, ऐसे में वह भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। राहुल ने 42 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 3 चौके लगाए। पैट कमिंस ने उन्‍हें बोल्‍ड किया। केएल राहुल ने पहले टेस्‍ट में 84 - 4*, दूसरे टेस्‍ट में 37 - 7 और तीसरे टेस्‍ट में 26 - 77 रन बनाए थे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »