'बॉयफ्रेंड से न मिल सके बिटिया.. इसलिए पिता ने भेज दिया US', गुस्‍साए प्रेमी ने मार दी गोली

 'बॉयफ्रेंड से न मिल सके बिटिया.. इसलिए पिता ने भेज दिया US', गुस्‍साए प्रेमी ने मार दी गोली


हैदराबाद के एक शख्स ने प्रेमिका के पिता पर ही गोली चला दी। शख्स की प्रेमिका को जब बाप ने US भेज दिया तो इस कदर भड़क गया कि उसने प्रेमिका के पिता पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि प्रेमिका का बाप इस रिश्ते के विरोध में था इसलिए उसने ऐसा किया।

लड़की के प्रेमी ने पिता पर चलाई गोली

HIGHLIGHTSपुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
पिता ने बेटी को प्रेमी को पहले दी थी चेतावनी
 हैदराबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। किसी ने सही कहा है प्यार इंसान से क्या कुछ नहीं करवाता है। यहां प्यार इस कदर बढ़ गया कि हैदराबाद के एक शख्स ने प्रेमिका के पिता पर ही गोली चला दी। शख्स की प्रेमिका को जब बाप ने US भेज दिया तो इस कदर भड़क गया कि उसने प्रेमिका के पिता पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बलविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो उस व्यक्ति की बेटी का सहपाठी था। उसने एयरगन से एक राउंड गोली चलाई, जिससे उसकी दाहिनी आंख में चोट लग गई। बलविंदर की पिछले कुछ सालों से बिजनेसमैन आनंद की 23 साल की बेटी से दोस्ती थी। जब यह बात आनंद को पता चली तो उसने अपनी बेटी को बलविंदर से न मिलने को कहा।

दोस्ती करने से पिता ने किया था मनाआनंद ने बलविंदर को दोस्ती जारी न रखने की चेतावनी भी दी थी। हालांकि, जब उन्होंने मिलना और फोन पर बात करना बंद नहीं किया, तो आनंद ने अपनी बेटी को अमेरिका भेज दिया। इसके बाद बलविंदर आनंद के घर गया और उससे बहस करने लगा। गुस्से में आकर बलविंदर ने अपने पास मौजूद एयरगन से एक राउंड गोली चला दी।

आंख में लगी गोली

गोली आंख में लगने से आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया।वहीं आरोपी बलविंदर मौके से भाग गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »