Mohammed Shami की जल्‍द भारतीय टीम में होगी वापसी! 1 साल बाद इस टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे

 Mohammed Shami की जल्‍द भारतीय टीम में होगी वापसी! 1 साल बाद इस टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे


वनडे विश्‍व कप 2023 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी अब वापसी की रहा पर हैं। शमी करीब एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। शमी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 नवंबर 2023 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय टीम के लिए आई अच्‍छी खबर। इमेज- बीसीसीआई
 वनडे विश्‍व कप 2023 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी अब वापसी की रहा पर हैं। शमी करीब एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। शमी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 नवंबर, 2023 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। विश्‍व कप के बाद शमी ने सर्जरी कराई थी और तब से ही वह रिहैब के दौर से गुजर रहे थे।


अब शमी रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए तैयार हैं। वह बंगाल के अगले मैच में मध्‍यप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने मंगलवार को मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

CAB ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, भारतीय क्रिकेट टीम और बंगाल क्रिकेट के लिए अच्‍छी खबर सामने आई है। रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच से शमी की क्रिकेट में वापसी हो रही है। वह बंगाल और मध्‍यप्रदेश के बीच होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। इस मैच की शुरुआत बुधवार से इंदौर में होगी। शमी की एक साल बाद क्रिकेट में वापसी हो रही है। वह मध्‍यप्रदेश के खिलाफ बंगाल गेंदबाजी अटैक की अगुआई करेंगे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »