IPL 2025 में धोनी, शर्मा या कोहली, किसका साथी बनना पसंद करेंगे? KL Rahul के जवाब का Video हुआ वायरल

 IPL 2025 में धोनी, शर्मा या कोहली, किसका साथी बनना पसंद करेंगे? KL Rahul के जवाब का Video हुआ वायरल


आईपीएल 2025 के लिए नीलामी का आयोजन इसी महीने होना है। केएल राहुल का आगामी नीलामी में डंका बज सकता है। राहुल ने इस बीच आईपीएल के प्रसारणकर्ता से बातचीत में कई रोचक खुलासे किए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि आईपीएल के अगले सीजन में एमएस धोनी रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसके साथी बनना पसंद करेंगे? जानें राहुल ने क्‍या जवाब दिया।

केएल राहुल के मजेदार जवाब का वीडियो वायरल

HIGHLIGHTSआईपीएल 2025 में नई टीम में खेलते नजर आ सकते हैं केएल राहुल
राहुल को आईपीएल 2025 नीलामी से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिलीज‍ किया
राहुल ने रोहित,धोनी और कोहली में से एक टीम साथी चुनने पर दिया मजेदार जवाब
 केएल राहुल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिलीज कर दिया है और आगामी आईपीएल नीलामी में उनका डंका बज सकता है। केएल राहुल को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होड़ मचती हुई दिख सकती है। बता दें कि 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आईपीएल 2025 नीलामी का आयोजन होगा।

राहुल ने आईपीएल के प्रसारणकर्ता से बातचीत में कई रोचक खुलासे किए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि 2025 आईपीएल में रोहित शर्मा, एमएस धोनी या विराट कोहली में से किसके टीम साथी बनना पसंद करेंगे। पता हो कि तीनों खिलाड़‍ियों (धोनी, कोहीली और रोहित) को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। राहुल ने जो जवाब दिया, उसका वीडियो वायरल हो गया है।




राहुल की बेस प्राइस

बता दें कि राहुल ने 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपरजायंट्स का नेतृत्‍व किया। 2022 और 2023 में एलएसजी ने प्‍लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन पिछले साल उसका प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्‍छा नहीं रहा। लखनऊ की टीम ने सीजन का अंत सातवें स्‍थान पर रहकर किया। राहुल अब आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में नजर आएंगे, जहां उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रहने की उम्‍मीद है।

राहुल का मजेदार जवाब

32 साल के राहुल से इंटरव्‍यू के दौरान 'केएल इन ए पिकल' सेगमेंट में एक मजेदार सवाल किया गया। राहुल से पूछा गया- रोहित, विराट और धोनी में से एक आईपीएल टीम साथी चुने। इस पर भारतीय बल्‍लेबाज ने जवाब दिया, ''मुझे नहीं पता। यह मुश्किल सवाल है। आपने मुझे मुश्किल में डाल दिया है। मैंने सभी के साथ खेलने का आनंद उठाया। इसका जवाब देना बेहद कठिन है।''

कैसा है खिलाड़‍ियों का प्रदर्शनविराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 8004 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 6628 रन के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। एमएस धोनी 5243 रन के साथ सबसे ज्‍यादा रन बनाने वालों की फेहरिस्‍त में छठे स्‍थान पर हैं। केएल राहुल 4683 रन के साथ 11वें स्‍थान पर हैं।

फिलहाल केएल राहुल का पूरा ध्‍यान आगामी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में लगा हुआ हैं। वैसे, राहुल टेस्‍ट प्रारूप में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्‍हें उम्‍मीद है कि ऑस्‍ट्रेलिया में अपना फॉर्म तराशकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »