बाबर आजम के निशाने पर क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचेंगे इतिहास!

बाबर आजम के निशाने पर क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचेंगे इतिहास!

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम आज जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में उतरेंगे तो उनके निशाने पर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड होगा। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए बाबर को अपने बल्ले से अर्धशतक निकालना ही होगा। हालांकि बाबर मौजूदा सीरीज में रनों के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं।

बाबर आजम के निशाने पर क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े हैं। बाबर ये काम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टी20 मैच में कर सकते हैं। इस रिकॉर्ड पर अभी वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का कब्जा है।

गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। बाबर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। गेल ने दिसंबर 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिसके लिए उन्होंने 314 पारियां ली थीं।

52 रन दूर हैं बाबर

बाबर को ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ 52 रनों की जरूरत है। वह ये काम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच में कर सकते हैं। बाबर ने 306 मैचों की 295 पारियों में अभी तक 10, 948 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 43.61 का और स्ट्राइक रेट 129.30 का रहा है। बाबर के नाम पहले से ही टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000, 9000 और 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। इसी के साथ बाबर टी20 में 11,000 रन बनाने वाले दुनिया के कुल 11वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

बाबर से पहले ये काम गेल, शोएब मलिक, कायरन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, रोहित शर्मा, एरॉन फिंच, जेम्स विंस कर चुके हैं।

खराब फॉर्म से परेशान

हालांकि, बाबर इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा है। सीरीज के पहले मैच में बाबर ने सिर्फ तीन रन ही बनाए थे और नाथन एलिस का शिकार बन गए थे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में भी बाबर सिर्फ तीन रन ही बना पाए थे। यानी दो मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ छह रन ही निकले हैं। ऐसे में तीसरे मैच में बाबर, गेल के रिकॉर्ड को धराशायी कर दें इसकी संभावना कम ही नजर आती है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »