'सिंह इज किंग...', Arshdeep Singh ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को तोड़ा-मरोड़ा, चकनाचूर किया भुवी-बुमराह का रिकॉर्ड

 'सिंह इज किंग...', Arshdeep Singh ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को तोड़ा-मरोड़ा, चकनाचूर किया भुवी-बुमराह का रिकॉर्ड


भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20I मैच में 11 रन से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20I सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लेकर भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड धराशायी किया।

Arshdeep Singh ने सेंचुरियन में रचा इतिहास, बुमराह-भुवी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

HIGHLIGHTSसेंचुरियन में अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास
अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को किया परेशान
अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा
 Arshdeep Singh most T20I Wickets: अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए तीसरे T20I मैच में कमाल का प्रदर्शन कर खूब महफिल लूटी। भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अर्शदीप सिंह ने इस दौरान एक नायाब रिकॉर्ड भी हासिल किया।

वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। इस दौरान उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा।

Arshdeep Singh ने सेंचुरियन में रचा इतिहास, बुमराह-भुवी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त






यह विडियो भी देखें

दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम को भारत ने तीसरे टी20I मैच में 11 रन से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टी20I सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 25 रन डिफेंड किए और मार्को जानसेन का अहम विकेट लिया, जिन्हें देखकर एक पल को लग रहा था कि वह भारत के जबड़े से जीत छीन सकते हैं।

मार्को जानसेन ने तीसरे टी20I में 16 गेंद पर रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी ठोकी थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने उन्हें अपना शिकार बना दिया। अर्शदीप सिंह ने मैच में कुल 3 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

अर्शदीप सिंह के पास नंबर-1 भारतीय T20 गेंदबाज बनने का मौकासेंचुरियन में 3 विकेट चटकाने के साथ अर्शदीप भारत के ऐसे पहले तेज गेंदबाज बने, जिन्होंने 52 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 90 से ज्यादा विकेट लिए। अर्शदीप सिंह से पहले ये कारनामा भुवनेश्वर कुमार ने किया था। भुवी ने 87 मैचों में 90 विकेट निकाले थे, जबकि अर्शदीप सिंह ने महज 59 मैचों में 92 विकेट ले लिए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने इस फॉर्मेट में 89 विकेट कुल 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते वक्त किए। अब अर्शदीप सिंह ने दोनों को पछाड़ दिया हैं।

हालांकि, भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं। अब चौथे टी20I मैच में अर्शदीप सिंह के पास सुनहरा मौका है चहल को पछाड़ने का। अर्शदीप को 5 विकेट की दरकार हैं और ऐसा कर वह भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सफल भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

भारत के लिए T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल- 96 विकेट

अर्शदीप सिंह- 92 विकेट

भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट

जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »