21 रन बनाते ही सचिन-राहुल और लक्ष्मण की इस खास लिस्ट में पहुंच जाएंगे विराट कोहली, पर्थ में इतिहास रचना तय
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हो रहा है। इस मैच मे विराट कोहली पर खास नजरें रहेंगी। रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और ऐसे में कोहली की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। लेकिन कोहली के लिए ये एक मौका है जब वह अपना नाम एक खास लिस्ट में लिखवा सकते हैं।

विराट कोहली इस समय रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। न्यूजीलैंड सीरीज में उनका बल्ला ज्यादा चला नहीं। कोहली की नजरें अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर हैं। इस सीरीज में कोहली अपनी खोई हुई फॉर्म पाने की कोशिश करेंगे। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाना है और इस मैच में कोहली एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस मैच में कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। रोहित शर्मा इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे और ऐसे में कोहली पर रोहित की कमी पूरी करने की जिम्मेदारी भी होगी। वह टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार हैं।
21 रन बनाते ही नाम करेंगे रिकॉर्ड
कोहली पर्थ में एक खास लिस्ट में अपना नाम लिखवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 21 रन चाहिए। अगर कोहली इतने रन बना लेते हैं तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। इसी के साथ कोहली इस सीरीज में ये मुकाम हासिल करने वाले कुल सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का जिन्होंने इस सीरीज में 3262 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 2555 रन बनाए हैं।
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने 2434 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कोच और कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम 2143 रन हैं। माइकल क्लार्क के नाम 2049 रन और चेतेश्वर पुजारा के नाम 2033 रन हैं। कोहली के नाम इस सीरीज में 24 टेस्ट मैचों की 42 पारियों 1979 रन हैं।
1996 में मिला नाम
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें यूं तो साल 1947-48 से एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। लेकिन साल 1996-97 से इस सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम दे दिया गया। ये नाम ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और भारत के सुनील गावस्कर के नाम पर पड़ा है। दोनों अपने देशों के महान खिलाड़ी हैं।