पद्म विभूषण Ratan Tata के स्‍वर्गवास पर इमोशनल हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल, पोस्ट शेयर कर लिखा - 'बहुत मुश्किल है'

 पद्म विभूषण Ratan Tata के स्‍वर्गवास पर इमोशनल हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल, पोस्ट शेयर कर लिखा - 'बहुत मुश्किल है'


जाने माने बिजनेस टाइकून और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) का 86 साल की उम्र में स्वर्गवास हो गया। उन्होंने कभी शादी नहीं की और अपनी पूरी जिंदगी ऐसे ही गुजार दी। लेकिन ऐसा नहीं है कि उनकी जिंदगी में कोई नहीं था। एक इंटरव्यू में रतन टाटा ने बताया था कि वो हमेशा से ही एक फैमिली चाहते थे।

सिमी ग्रेवाल ने शेयर किया इमोशनल नोट

 जाने माने बिजनेसमैन और पद्मविभूषण रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर) का स्‍वर्गवास हो गया। वो 86 साल के थे। उनका ब्लड प्रेशर अचानक से ड्राप हो गया था जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया था। उनके परोपकारी कार्य और टाटा ग्रुप को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनाने की वजह से एक आम नागरिक भी उनके यूं जाने को पर्सनल लॉस मान रहा है।
सिमी ने किया रतन टाटा को याद

वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। इस लिस्ट में एक नाम एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का भी हैं जिन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तस्वीर शेयर करते हुए सिमी ग्रेवाल ने लिखा,'वो कहते हैं कि तुम चले गए। तुम्हारा नुकसान सहन करना बहुत मुश्किल है...बहुत ही मुश्किल। अलविदा मेरे दोस्त।'

एक दूसरे को कर रहे थे डेट

बता दें कि ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा एक समय एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि बाद में ये अलग हो गए लेकिन इनके बीच की दोस्ती हमेशा कायम रही। सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा की तारीफ करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था,'उनका और मेरा रिश्ता लंबा रहा है।




Ratan Tata Instagram

वह परफेक्ट हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। वह एक परफेक्ट जेंटलमैन हैं। पैसा कभी भी उनके लिए अहम नहीं रहा। वह यहां इंडिया में इतना रिलैक्स होकर नहीं रह पाते, जितना बाहर रहते हैं।'

सिमी ग्रेवाल को उनके शो Rendezvous With Simi Garewal के लिए जाना जाता है। जहां वो बॉलीवुड सेलेब्स का इंटरव्यू लेती हैं और उनकी लाइफ से जुड़े सवाल करती हैं। सिमी ने मेरा नाम जोकर, कर्ज और चलते-चलते जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »