PM मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे 7,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, 10 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे

 PM मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे 7,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, 10 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी आज महाराष्ट्र को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे कुल 7000 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी करेंगे। शिरडी एयरपोर्ट पर नए एकीकृत टर्मिनल की की आधरशिला भी पीएम मोदी रखेंगे। नागपुर स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उन्नयन भी होगा।
आज पीएम मोदी रखेंगे कई परियोजनाओं की आधारशिला। (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि वह लगभग 7,000 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित परियोजना लागत के साथ नागपुर में डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन की आधारशिला रखेंगे। इससे नागपुर शहर और विदर्भ क्षेत्र को लाभ होगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »