अफगानिस्तान ने ऐसा क्या बोल दिया? जो बौखला उठा पाकिस्तान, कहा- उपदेश न दें

 अफगानिस्तान ने ऐसा क्या बोल दिया? जो बौखला उठा पाकिस्तान, कहा- उपदेश न दें


Afghanistan-Pakistan Tension पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। हाल ही में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में चल रहे प्रदर्शन पर टिप्पणी की तो इस पर पाकिस्तान भड़क उठा। पाकिस्तान ने अपने देश को देखने की नसीहत अफगानिस्तान को दी। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अफगानिस्तान के बयान को अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप माना। अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान की स्थिति पर बारीकी से नजर है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ। (फाइल फोटो)

अफगानिस्तान की टिप्पणी से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान पर सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया जताई। अफगानिस्तान ने रविवार को पाकिस्तान के राजनीतिक हालात पर टिप्पणी की थी।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा दिए गए बयान को पाकिस्तान खारिज करता है। यह बयान पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है।

अपनी समस्याओं पर ध्यान दें

पाकिस्तान को उपदेश देने के बजाय, अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार अपनी आंतरिक समस्याओं को ठीक करने पर ध्यान दे। इससे पहले अफगानिस्तान ने कहा था कि पाकिस्तान में सरकार और विपक्ष के समर्थकों के बीच तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसका पूरे क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »