श्रीलंका के बीच किसका पलड़ा रहा भारी? एक क्लिक कर जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
India W vs Sri Lanka W Head to Head Record महिला टी20 विश्व कप का रोमांच जारी है। आज यानी 9 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होगा। इस मैच में भारत लगातार दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था। अब भारतीय टीम का लक्ष्य इस मुकाबले में जीत के साथ अपने नेट रनरेट में सुधार करना होगा।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के 12वें मैच में आज भारतीय महिला टीम का सामना श्रीलंकाई टीम के साथ है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में इस मैच से पहले आइए बताते हैं भारत और श्रीलंका के बीच किसका पलड़ा भारी रहा है।
IND W vs SL W Head to Head Record: भारत-श्रीलंका महिला टीम के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दरअसल, भारत और श्रीलंका महिला टीम (India Women vs Sri Lanka Women) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 25 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा विरोधी टीम के खिलाफ भारी रहा है। ब्लू टीम को श्रीलंकाई महिला टीम के खिलाफ अबतक कुल 19 मैच में जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंकाई महिला टीम ने भारत के खिलाफ पांच मैच जीते हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।