ड्रग्स केस में फंसी 29 साल की Prayaga Martin, गैंगस्टर Omprakash केस में हो सकती है पूछताछ
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जानी-मानी मलयालम एक्ट्रेस प्रयागा मार्टिन (Prayaga Martin) और एक्टर श्रीनाथ भासी (Sreenath Bhasi) पर गैंगस्टर ओमप्रकाश के ड्रग्स केस में जुड़े होने का आरोप लगा है। रविवार को ही ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया था। अब प्रयागा और श्रीनाथ से इस ड्रग मामले में पूछताछ हो सकती है।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पिछले कुछ वक्त से चर्चाओं में बना हुआ है। पहले हेमा कमेटी रिपोर्ट के आने के बाद फिल्म सितारों पर यौन उत्पीड़न का आरोप और अब ड्रग्स मामला। इस मामले में अब 29 साल की एक एक्ट्रेस का नाम भी जुड़ रहा है जिन्हें ड्रग्स केस में फंसे ओमप्रकाश (Omprakash) के साथ स्पॉट किया गया।
दरअसल, ओमप्रकाश और उनके सहयोगी शिहास को कोच्चि के एक होटल से ड्रग की बड़ी बिक्री के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया था। बाद में सीसीटीवी कैमरे से सामने आया कि होटल के रूम में उनसे मिलने मलयालम एक्ट्रेस प्रयागा मार्टिन (Prayaga Martin) भी गई थीं।
एक दिन बाद ही मिली थी जमानत
बात रविवार की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि होटल के एक कमरे में ड्रग्स पार्टी हो रही है। छापा मारने पर गैंगस्टर ओमप्रकाश और शियास के होटल रूम में ड्रग्स बरामद हुआ और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, एर्नाकुलम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अपर्याप्त सबूतों के चलते सोमवार को दोनों को जमानत दे दी।