फाफ डू प्लेसिस ने 200 की स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी, 21 गेंद बचे रहते ही टीम को दिलाई शानदार जीत
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में फाफ डू प्लेसिस के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। 14वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स का सामना सेंट किट्स एंड नेविस से हु्आ। डू प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाफ ने 31 गेंद पर पांच छक्को और इतने ही चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली।

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 14वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स का सामना सेंट किट्स एंड नेविस से हुआ। मैच में सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 21 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी। पहले खेलते हुए सेंट किट्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। इसके जवाब में सेंट लूसिया ने महज 16.3 ओवर में मैच जीत लिया।
फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सेंट किट्स की शुरुआत दमदार रही। एविन लुईस और आंद्रे फ्लेचर ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। सैड्रैक डेसकार्टेस ने लुईस को आउट किया। फ्लेचर ने एक छोर संभालते हुए 50 गेंद पर 62 रन की पारी खेली। अल्जारी जोसेफ ने फ्लेचर को आउट किया।
राइली रूसो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इसके बाद राइली रूसो ने किंग्स के गेंदबाजों की खबर ली। रूसो ने 31 गेंद में पांच छक्के और एक चौके की मदद से 50 रन बनाए। किंग्स की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए। बाकी के तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। सेंट किट्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन बनाए।
फाफ डू प्लेसिस ने किया पलटवार
इसके जवाब में उतरी लूसिया किंग्स के बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त पलटवार किया। जॉनसन चार्ल्स और कप्तान फाफ डू प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। वानिंदु हसरंगा ने इस साझेदारी को तोड़ा, जब कप्तान डू प्लेसिस 31 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हो गए। चार्ल्स आखिरी तक नाबाद रहे। जॉनसन चार्ल्स ने 42 गेंद पर 74 रन की पारी खेली और 16.3 ओवर में 176 रन बनाकर मैच जीत लिया।