एक्टिंग के बाद अब राजनीति में थलापति विजय की एंट्री, पार्टी का झंडा और चिह्न किया लॉन्च

 एक्टिंग के बाद अब राजनीति में थलापति विजय की एंट्री, पार्टी का झंडा और चिह्न किया लॉन्च


अभिनेता थलापति विजय ने चेन्नई के पनयूर में पार्टी मुख्यालय में अपनी राजनीतिक पार्टी तमिझागा वेत्री कझगम (TVK) के झंडे का आधिकारिक रूप से अनावरण किया। विजय अपने पार्टी पदाधिकारियों के सामने पार्टी का झंडा फहराया। बता दें कि झंडे के अनावरण को विजय की राजनीतिक यात्रा में पहला बड़ा कदम माना जा रहा है क्योंकि उनका ध्यान 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों पर है।
तमिल अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख थलापति विजय 
 तमिल अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख थलापति विजय ने चेन्नई स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा अनावरण किया। इस दौरान विजय ने कहा, 'मुझे पता है कि आप सभी हमारे पहले राज्य सम्मेलन का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं और बहुत जल्द मैं इसकी घोषणा करूंगा। उससे पहले मैंने आज हमारी पार्टी के झंडा अनावरण किया है। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। हम तमिलनाडु के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।'

सितंबर के अंत में पार्टी करेगी विशाल रैली

टीवीके सितंबर के अंत में विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी में एक रैली की योजना बनाई गई है। इस रैली से टीवीके के औपचारिक शुभारंभ का प्रतीक होगी।

फरवरी 2025 तक पूरी तरह से राजनिति में होंगे सक्रिय

विजय ने इस साल फरवरी में तमिझागा वेत्री कझगम (TVK) के गठन की घोषणा की थी। अभिनेता की योजना अपनी आखिरी फिल्म परियोजना 'थलपति 69' को पूरा करने के बाद पूरी तरह से राजनीति में आने की है, जिसे फरवरी 2025 तक पूरा किया जाना है। उन्होंने अगले दो वर्षों में टीवीके के जमीनी स्तर के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने का संकल्प लिया है और 2024 के लोकसभा चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करने की बात स्पष्ट की है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »