'इतिहास हमेशा याद रखेगा कि मोदी सरकार ने...', किरेन रिजिजू ने लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर के चयन पर कही यह बात

 'इतिहास हमेशा याद रखेगा कि मोदी सरकार ने...', किरेन रिजिजू ने लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर के चयन पर कही यह बात


बीजेपी प्रोटेम स्पीकर को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिशों में लग गई है। विपक्ष नियुक्ति पर आपत्ति जता रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा 18वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में भर्तृहरि महताब की नियुक्ति का बचाव करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि भारतीय संसद के इतिहास में यह कभी कोई मुद्दा नहीं रहा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा 18वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में भर्तृहरि महताब की नियुक्ति का बचाव करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि भारतीय संसद के इतिहास में यह कभी कोई मुद्दा नहीं रहा।

रिजिजू ने कहा, 'परंपराओं के अनुसार यह कोई मुद्दा नहीं है। मैं राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ समारोह के लिए प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब से अनुरोध करने आया हूं।'

'प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सभी ने अपनी सहमति जताई'

कार्य मंत्री ने आगे बताया कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सभी ने अपनी सहमति जताई है। रिजिजू ने कहा, 'मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की। अभी-अभी मैंने डीएमके संसदीय दल के नेता टीआर बालू से मुलाकात की। सभी इस बात पर सहमत हैं कि प्रोटेम स्पीकर भारतीय संसद के इतिहास में कभी कोई मुद्दा नहीं रहा और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति मूल रूप से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करने के लिए होती है।'



'संसद सदस्यों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध हूं'

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि हम परंपराओं और नियमों से बंधे हैं। इतिहास हमेशा हमें बताएगा कि मोदी सरकार ने नियमों और विनियमों के अनुसार काम किया है। एक्स पर एक पोस्ट में, रिजिजू ने कहा कि वह संसदीय मामलों के मंत्री के रूप में संसद सदस्यों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
'सभी नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों का है स्वागत'

रिजिजू ने एक्स पर लिखा, '18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज, 24 जून 2024 से शुरू हो रहा है। मैं सभी नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों का स्वागत करता हूं। मैं संसदीय कार्य मंत्री के रूप में सदस्यों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। मैं सदन चलाने के लिए समन्वय की सकारात्मक रूप से आशा कर रहा हूं।'

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »