Angelina Jolie ने जीता पहला टोनी अवॉर्ड, Priyanka Chopra ने सोशल मीडिया पर दिल खोलकर लुटाया प्यार
हिंदी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हॉलीवुड में भी खास मुकाम हासिल कर चुकी हैं। बतौर एक्ट्रेस उन्होंने इंग्लिश फिल्म इंडस्ट्री में खुद को बखूबी साबित किया। इस दौरान प्रियंका के कई हॉलीवुड स्टार दोस्त भी बने हैं। इस बीच एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) को टोनी अवॉर्ड मिलने पर प्रियंका ने खुशी जाहिर की है।

हाल ही में 77वें टोनी अवॉर्ड (Tony Awards Winner) का आयोजन किया गया है। जिसमें हॉलीवुड की कई फिल्में और बड़े-बड़े सुपरस्टार ने बाजी मारी है। इस सूची में इंग्लिश सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने भी कमाल कर दिया है और पहली बार टोनी पुरस्कार जीत लिया है।
सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दे रहा है। इस मामले में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी पीछे नहीं रही हैं और उन्होंने एंजेलिना जोली को लेकर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर दिया है। आइए एक नजर प्रियंका के इस पोस्ट पर डालते हैं।
प्रिंयका चोपड़ा ने एंजेलिया को दी बधाई
बीते रात प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी को साझा किया है। जिसमें प्रियंका एंजेलिना जोली और उनकी बेटी विविएन को टोनी अवॉर्ड जीतने को लेकर बधाई दे रही हैं। इस इंस्टा स्टोरी में बॉलीवुड अभिनेत्री ने एंजेलिना की तस्वीर को शामिल रखा है और लिखा है-
(7).jpg)
इस परी (विवएन) को मेरी तरफ से ढ़ेर सारी बधाई, ये जीवन में हर चीज और उससे कई अधिक की हकदार है। द आउटसाइडर्स के लिए बेस्ट म्यूजिकल टोनी अवॉर्ड जीतने पर आपको बहुत-बहुत बधाई। 12 नोमिनेशन में आपकी फिल्म ने जलवा कर दिया।आप काफी पावरफुल हैं और मैं सच में हर दिन आपसे प्रेरित होती हूं एंजेलिना जोली। मुबारक हो विविएन
इस तरह से प्रियंका चोपड़ा ने एंजेलिना और उनकी बेटी की जमकर प्रशंसा कर फैंस का दिल जीत लिया है।
Advertisement
एंजेलिना ने पहली बार जीता टोनी अवॉर्ड
अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म करने वालीं एंजेलिना जोली को पहली बार टोनी अवॉर्ड मिला है। बतौर निर्माता उन्होंने ये पुरस्कार अपनी फिल्म द आउटसाइडर्स-ए न्यू म्यूजिकल के लिए मिला है। इस जीत का श्रेय उन्होंने पूरे तौर से अपनी लाड़ली विविएन को दिया है और बताया है कि किस तरह से उसकी जिद से उन्हें ये मुकाम हासिल हुआ है।