छत्तीसगढ़ पुलिस की पहल : बिलासपुर में भी खुलेगा पुलिस पब्लिक स्कूल, आईजी से जमीन चिन्हाकित करने को कहा गया

 छत्तीसगढ़ पुलिस की पहल : बिलासपुर में भी खुलेगा पुलिस पब्लिक स्कूल, आईजी से जमीन चिन्हाकित करने को कहा गया


पुलिसवालों के बच्चों के लिए राजधानी रायपुर में खोले गए पुलिस पब्लिक स्कूल की तर्ज पर बिलासपुर में भी स्कूल खोलने की तैयारी है।


पुलिस मुख्यालय
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस बिलासपुर में भी पुलिस पब्लिक स्कूल खोलने जा रही है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से बिलासपुर रेंज के आईजी को एक पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि, वे 7 दिन के भीतर वहां नया पुलिस पब्लिक स्कूल खोलने के लिए स्थान, बजट आदि का आंकलन कर रिपोर्ट भेजें।

उल्लेखनीय है कि, इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन में पुलिस पब्लिक स्कूल खोला हुआ है। उसकी सफलता और लोकप्रियता के चलते ही इसी तर्ज पर बिलासपुर में भी पुलिस पब्लिक स्कूल की स्थापना के लिए पुलिस महानिदेशक ने आईजी को पत्र लिखा है। उन्होंने पुलिस पब्लिक स्कूल के लिए जमीन और बजट आवंटन के लिए मांगपत्र भी भेजने को कहा है। उल्लेखनीय है कि, CBSE कोर्स के तहत संचालित इस सकूल में पुलिस वालों के बच्चे ही पढ़ाई कर सकते हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »