वाशिंगटन विश्वविद्यालय से भी फलस्तीन समर्थकों के टेंट उखाड़े, अमेरिका की 50 शिक्षण संस्थाओं से 2600 आंदोलनकारियों गिरफ्तार

 वाशिंगटन विश्वविद्यालय से भी फलस्तीन समर्थकों के टेंट उखाड़े, अमेरिका की 50 शिक्षण संस्थाओं से 2600 आंदोलनकारियों गिरफ्तार


अमेरिका में अब राजधानी वाशिंगटन के जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय से फलस्तीन समर्थकों के टेंट उखाड़े गए हैं और दर्जनों छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में धरना दे रहे छात्र-छात्रा नारेबाजी करते हुए ग्रैनबर्ग के आवास पर गए थे और वहां पर फलस्तीन की स्वतंत्रता पर भाषण दिए थे। अमेरिका की शिक्षण संस्थाओं में फलस्तीनियों के समर्थन में 18 अप्रैल से आंदोलन जारी है।

अमेरिका में अब राजधानी वाशिंगटन के जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय से फलस्तीन समर्थकों के टेंट उखाड़े गए हैं और दर्जनों छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई आंदोलनकारियों के विश्वविद्यालय प्रमुख एलेन ग्रैनबर्ग के आवास के लिए निकाले गए मार्च के बाद की।

आंदोलनकारियों को धरना खत्म करने की चेतावनी


विश्वविद्यालय परिसर में धरना दे रहे छात्र-छात्रा नारेबाजी करते हुए ग्रैनबर्ग के आवास पर गए थे और वहां पर फलस्तीन की स्वतंत्रता पर भाषण दिए थे। अभी तक अमेरिका की 50 संस्थाओं से 2,600 से ज्यादा विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बुधवार सुबह पुलिस ने आंदोलनकारियों को धरना खत्म करने की चेतावनी पर अमल न होने के बाद कार्रवाई की।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कही ये बात


स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस ने जब धरने में शामिल होने जा रहे छात्रों को रोकने की कोशिश की तो छात्रों ने पुलिस पर पैपर स्प्रे कर दिया। इसके बाद पुलिस ने करीब 30 छात्रों को गिरफ्तार किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि प्रदर्शनकारी छात्रों को निलंबित करने पर भी विचार होगा, क्योंकि परिसर में लगातार प्रदर्शनों और धरने से पढ़ाई बाधित हो रही है। वैसे विश्वविद्यालय अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पक्षधर है।
फलस्तीनियों के समर्थन में 18 अप्रैल से आंदोलन जारी

मंगलवार को इसी प्रकार से शिकागो विश्वविद्यालय से पुलिस ने धरना खत्म कराया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि परिसर में सुरक्षा के लिए खतरा पैदा होने के बाद पुलिस को कार्रवाई के लिए बुलाया गया। वैसे विश्वविद्यालय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का समर्थक है।

न्यूयार्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय में धरना खत्म कराए जाने के बाद भी फलस्तीन समर्थक छात्रों का आंदोलन जारी है। वे परिसर में कई बार जहां-तहां नारेबाजी कर गाजा में युद्ध खत्म कराए जाने की मांग कर रहे हैं। अमेरिका की शिक्षण संस्थाओं में फलस्तीनियों के समर्थन में 18 अप्रैल से आंदोलन जारी है।
एम्सटर्डम में छात्रों ने विवि के रास्ते रोके

नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम में फलस्तीन समर्थक आंदोलनकारी छात्रों ने एम्सटर्डम विश्वविद्यालय ने बेरिकेडिंग कर आवागमन के रास्तों को रोक दिया है। इन छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय इजरायल के साथ हर तरह के संबंध खत्म करे। पुलिस ने इन बेरिकेडिंग को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन अभी सभी रास्तों को साफ नहीं किया जा सका है। देश के कई विश्वविद्यालयों में फलस्तीनियों के समर्थन में धरने-प्रदर्शन चल रहे हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »