बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही 'आंख मिचौली', हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

 बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही 'आंख मिचौली', हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग


बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी से भरपूर फिल्म आंख मिचौली काफी पसंद की जा रही है। एक ओर जब लोगों में 12वीं फेल का क्रेज बना हुआ है तब मृणाल ठाकुर और अभिमन्यु दसानी की आंख मिचौली जलवा काट रही है। फिल्म को रिलीज हुए दो दिन बीत चुके हैं।
Mrunal Thakur, Paresh Rawal, Sharman Joshi film Aankh Micholi

HIGHLIGHTS'आंख मिचौली' बॉक्स ऑफिस पर काट रही जलवा
कॉमेडी से भरपूर है फिल्म
अंधी लड़की बनी हैं मृणाल ठाकुर

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग जॉनर्स की फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें एक्शन से लेकर कॉमेडी तक की मूवीज शामिल हैं। 3 नवंबर को सिनेमाघरों में राज कुंद्रा की 'यूटी 69' और मृणाल ठाकुर की 'आंख मिचौली' रिलीज हुई। दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि, इस रेस में कॉमेडी से भरपूर मूवी 'आंख मिचौली' लोगों को ज्यादा भा रही है।

कॉमेडी से भरपूर है फिल्म

पारिवारिक मूल्यों और ठहाकों से भरी उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परेश रावल का बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर और शरमन जोशी की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म छोटे से बजट में बनी है। इसकी कहानी में मृणाल ठाकुर और अभिमन्यु दसानी लीड रोल में हैं। पहली बार इनकी जोड़ी पर्दे पर नजर आई है और कहानी के जरिये ये लोगों पर अपना जादू चला पाने में कामयाब रहे हैं।

'आंख मिचौली' का कलेक्शन

'आंख मिचौली' में लव स्टोरी दिखाई गई है, जो अरेंज मैरिज से शुरू होती है। इसके बाद लीड कपल के बीच में जो होता है वह काफी दिलचस्प होता है। सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन 25 लाख तक की कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 45 लाख तक का बिजनेस किया है। इससे मूवी का टोटल कलेक्शन 70 लाख हो गया है।
'आंख मिचौली' की कहानी

फिल्म में अभिमन्यु दसानी, मृणाल ठाकुर, परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या, अरशद वारसी और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा। इसकी कहानी में दिखाया गया है कि मृणाल ठाकुर को नाइट ब्लाइंडनेस है। शाम 6 बजे के बाद उसे दिखना बंद हो जाता है। उसके पिता बने परेश रावल भुलक्कड़ हैं। वहीं, शरमन जोशी बहरे होते हैं। लड़की की शादी के लिए घरवाले परेशान होते हैं। लड़के वालों को उस लड़की की ये बीमारी पता चलती है, तो वो भाग खड़े होते हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »