बॉक्स ऑफिस पर '12th फेल' ने नहीं मानी हार, 8वें दिन हुई नोटों की बरसात

 बॉक्स ऑफिस पर '12th फेल' ने नहीं मानी हार, 8वें दिन हुई नोटों की बरसात


12th Fail Day 8 Collection डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। सिनेमाघरों में 12th फेल इकलौती हिंदी फिल्म है जिसे ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आलम ये है कि हर दिन एक्टर विक्रांत मैसी की इस मूवी की कमाई में इजाफा हो रहा है। ऐसे में 12th फेल के 8वें दिन कलेक्शन के बारे में जानते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर '12th फेल' जलवा कायम (Photo Credit-Twitter- 12th Fail)

HIGHLIGHTS'12th फेल' की शानदार कमाई का सिलसिला जारी
बॉक्स ऑफिस पर अकेली डटी '12th फेल'
इन इतनी हुई 12th फेल की कुल कमाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12th Fail Box Office Collection Day 8: इस समय सिनेमाघरों में अगर कोई फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है तो वो कोई और नहीं बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म '12th फेल' है। इस फिल्म को फैंस की ओर से तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

जिसके चलते डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की इस मूवी ने सफलता की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। इस बीच '12th फेल' के 8वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़ों की जानकारी सामने आ रही है।

'12th फेल' की शानदार कमाई का सिलसिला जारी

हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी ने '12th फेल' के जरिए अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। मैसी ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि वास्तव में वह एक मंजे हुए कलाकार हैं। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस ने '12th फेल' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसकी वजह से हर तरफ डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म की चर्चा जोरों-शोरों से चल रही है।

इस बीच '12th फेल' के 8वें दिन कलेक्शन की डिटेल्स सामने आई है। सैकनिल्क की अनुमानित आंकड़ों के अनुसार विक्रांत मैसी की '12th फेल' ने रिलीज के 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.30 करोड़ का शानदार कारोबार कर लिया है।



इन नबंर्स से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि '12th फेल' की बेहतरीन कमाई का सिलसिला रिलीज के एक हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है और फैंस भी इस मूवी को बेशुमार प्यार दे रहे हैं। बता दें कि अब तक ये मूवी 14 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।
बॉक्स ऑफिस पर अकेली डटी '12th फेल'

बीते शुक्रवार को '12th फेल' के साथ बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनोट और निमृत कौर की फिल्में रिलीज हुईं। एक तरफ कंगना की चर्चित मूवी 'तेजस' (Tejas) और दूसरी निमृत की 'सजनी शिंदे का वायरल' वीडियो फिल्म मौजूद रही है।

आलम ये है कि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फिस्सड्डी साबित हो गई हैं। जबकि '12th फेल' एकमात्र ऐसी फिल्म रही जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हर रोज 1 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर रही है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »