Jawan में एक्शन के साथ शाह रुख और नयनतारा के बीच होगा ये खास सीन

  Jawan में एक्शन के साथ शाह रुख और नयनतारा के बीच होगा ये खास सीन

साउथ डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म जवान अपनी रिलीज की तैयारी कर रही है। फिल्म में शाह रुख खान के साथ नयनतारा भी अहम किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में जवान का प्रीव्यू रिलीज किया गया था जिसमें में फिल्म की स्टार कास्ट की एक झलक देखने को मिली थी।




शाह रुख खान की फिल्म जवान की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया था, जिसमें जवान के सभी अहम किरदारों की झलक देखने को मिली थी। इनमें शाह रुख खान के अलावा नयनतारा भी नजर आई थीं।

नयनतारा एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई दीं। इसके अलावा उनका एक ट्रेडिशनल लुक भी देखने को मिला था। फिल्म में शाह रुख खान के साथ नयनतारा जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगी। वहीं, अब उनके पति विग्नेश शिवन फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प डिटेल लीक कर दी है।

विग्नेश ने लीक की जानकारी

दरअसल, विग्नेश शिवन ने जवान का प्रीव्यू अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नयनतारा, एटली और शाह रुख खान को बधाई दी। उनके इस पोस्ट पर शाह रुख खान ने रिएक्ट भी किया। फिर विग्नेश शिवन ने भी जवाब दिया और इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि जवान में नयनतारा और शाह रुख खान के बीच रोमांटिक सीन होने वाला है।

क्या बोले शाह रुख खान ?

किंग खान ने विग्नेश शिवन के पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए जवाब दिया और कहा कि वो नयनतारा से अब थोड़ा सावधान रहे, क्योंकि एक्ट्रेस ने एक्शन भी सीख लिया है। शाह रुख खान ने कहा, "आपके प्यार के लिए विग्नेश शिवन शुक्रिया, नयनतारा कमाल की हैं...अरे मैं भी किसे बता रहा हूं...आपको पहले से पता है, लेकिन हबी, सावधान हो जाओ, उसने अब कुछ खतरनाक किक्स और मुक्केबाजी सीख ली है।"


विग्नेश ने किया खुलासा

शाह रुख खान के पोस्ट पर विग्नेश शिवन ने रिएक्ट करते हुए कहा, "आप बहुत अच्छे हैं सर। हां, सर मैं बहुत सावधान रहता हूं, लेकिन ये भी सुना है कि फिल्म में आप दोनों के बीच रोमांटिक सीन भी है, जो उसने किंग ऑफ रोमांस से सीखा है, इसलिए पहले से इस ड्रीम डेब्यू को लेकर खुश हूं। एटली सर की ये फिल्म एक बड़ी ग्लोबल हिट होने वाली है।"

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »