भोपाल / रसोई-गैस, पैट्रोल-डीज़ल और सब्जियों के आसमान छूते दाम के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने सब्ज़ी के ठेलो पर सब्ज़ी रखकर अनोखा प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन दिया।
इस दौरान बढ़ती महँगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश की शिवराज-सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराकर भोपाल कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे इनमे प्रमुख रूप से लोकसभा अध्यक्ष रमाकांत पटेल, लोकसभा सचिव रीना सक्सेना, लोकसभा उपाध्यक्ष जावेद खान, प्रदेश सह-सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा इमरान खान, जिला अध्यक्ष हरीश रावत और वार्ड 40 के अध्यक्ष अज़हर (शब्बन) मुख्य रूप से उपस्थित थे।