शिलांग / देश मे समान नागरिक संहिता यानी यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) पर छिड़ी बहस के बाद मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) भारत के वास्तविक विचार और भावना के खिलाफ है भारत एक विविधता में एकता की विशेषता वाला राष्ट्र है यूनिफार्म सिविल कोड देश के लिए उपयुक्त नही है में पार्टी के दृष्टिकोण से ये बात कर रहा हूँ की भारत मे विविध संस्कृतिया, परम्पराए, जीवन-शैली और अलग-अलग धर्मो का देश है और ये सब देश की ताकत है में नही चाहता की हमारी संस्कृति, परम्पराए, जीवन-शैली बदले, यूसीसी देश के लिए उपयुक्त नही है।
मालूम हो की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) भाजपा की सहयोगी पार्टी है और पूर्वोत्तर राज्यो में पार्टी की अच्छी पकड़ है वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने यूनिफार्म सिविल कोड का समर्थन किया है।

