
लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान जॉनी बेयरस्टो के आउट होने पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कैरी की कड़ी आलोचना की। ऐसे में सोशल मीडिया पर ब्रॉड का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उन्हें 2013 एशेज की घटना याद दिलाते उन्हें दोगुला करार दिया है। ब्रॉड ने साफ तौर से आउट होने के बाद भी पवेलियन लौटने से मना कर दिया था।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सबसे पुरानी प्रतिद्वंदी सीरीज एशेज में कप्तान कमिंस की टीम द्वारा बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को अलग तरीके से आउट करना क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया। कैमरून ग्रीन की की बाउंसर गेंद पर बेयरस्टो नीचे झुककर अपना बचाव करते हुए दिखाई दिए।
इसके बाद वे क्रीज पर मौजूद अपने साथी बल्लेबाज से बातचीत करने लगे, जिसका ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने फायदा उठाते हुए गेंद स्टंप्स पर फेंक दी। ऐसे में बेयरस्टो को तीसरे अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद पवेलियन लौटना पड़ा, जिसके बाद तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) बल्लेबाजी करने मैदान पर आए।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने की कैरी की आलोचना-
स्टुअर्ट ने खेल की भावना के खिलाफ जाने के लिए कैरी (Alex carey) की कड़ी आलोचना की। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने ब्रॉड की बातों को हल्के में नहीं लिया और उन्हें 2013 एशेज सीरीज की याद दिलाते हुए दोगुला करार दिया।बेयरस्टो के विकेट के बाद ब्रॉड ने स्टंप-माइक लिया और कहा कि "बस तुम्हें इसके लिए ही हमेशा याद किया जाएगा।
लोगों ने 2013 का वीडियो किया शेयर
जैसे ही ब्रॉड का वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के सामने आया लोगों ने 2013 एशेज का वीडियो शेयर किया, जिसमें ब्रॉड ने साफ तौर से आउट होने के बावजूद पवेलियन लौटने से इंकार कर दिया था। इस मैच में एश्टन एगर की गेंद ब्रॉड के बल्ले के किनारे पर लगकर सीधा माइकल क्लार्क के हाथों में समा गई थी। ऐसे में ब्रॉड खुद वहां से वापस नहीं गए और अंपायर के फैसले का इंतजार करते रहे।
बेयरस्टो के आउट होने पर विवाद-
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के शानदार शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में दूसरा एशेज टेस्ट में 43 रन से शानदार जीत हासिल की। हालांकि मैच से ज्यादा जॉनी बेयरस्टो के आउट होने की ज्यादा चर्चा है, जिस पर दोनों देशों के पीएम ने भी अपनी प्रतिक्रिया जताई है।