जरा हटके जरा बचके शानदार कलेक्शन कर रही है। इस बात का प्रमाण सिर्फ मूवी का कलेक्शन नहीं बल्कि लोगों का रिएक्शन भी है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें थिएटर के बाहर एक फैन ने विक्की कौशल को ऐसी फिल्म डिलीवर करने के लिए धन्यवाद किया है।

HighLights2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'जरा हटके जरा बचके'
दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही विक्की कौशल-सारा अली खान की फिल्म
फैंस ने विक्की के लिए कही दिल छू देने वाली बात
नई दिल्ली, जेएनएन। सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दो जून को रिलीज हुई इस फिल्म टिकट विंडो पर अब तक शानदार पकड़ बनाए हुई है।
लोगों को सारा और विक्की की यह लाइट कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर फिल्म पसंद आ रही है। इसका उदाहरण न सिर्फ फिल्म कलेक्शन है, बल्कि सामने आया यह वीडियो भी है, जिसमें एक व्यक्ति विक्की कौशल के सामने उनकी फिल्म की तारीफ कर रहा है।
सामाजिक फिल्म है 'जरा हटके जरा बचके'
'जरा हटके जरा बचके' सामाजिक फिल्म बताई जा रही है। फिल्म इस तरह से बनाई गई है कि इसे कोई भी अपने परिवार के साथ देख सकता है। कहानी के साथ ही ये बात भी लोगों को अपील कर रही है कि फिल्म इस बात को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
रविवार को विक्की ने लोगों का रिएक्शन देने के लिए थिएटर में सरप्राइज विजिट किया। इस दौरान फैंस उन्हें अपने बीच देखकर गदगद तो हुए ही, साथ ही उन्हें इतनी एंटरटेनिंग मूवी देने के लिए जमकर तारीफ भी की।

फैन ने जमकर की 'जरा हटके जरा बचके' की तारीफ
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विक्की कौशल थिएटर के बाहर कई लोगों के बीच मौजूद नजर आ रहे हैं। भीड़ के बीच में एक व्यक्ति उनके सामने खड़े होकर उन्हें इतनी बेहतरीन फिल्म करने, और सिनेमा में वही पुराना मैजिक वापस लाने के लिए धन्यवाद करते देखे जा सकते हैं।
वीडियो में व्यक्ति कहते सुने जा सकते हैं, ''हम चाहते हैं कि सिनेमा में वही पुराने दिन वापस आएं, और इस पर्सन ने (विक्की कौशल) उन पुराने दिनों को वापस लेकर आए हैं।''