ओवल / इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियन-शिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा मिले 444 रनों के लक्ष्य को भारत चेज नही कर पाया और लगातार दूसरी बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियन-शिप का खिताबी मुकाबला गंवा बैठा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड-टेस्ट चैम्पियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी के चारो खिताब वनडे- विश्वकप, चैम्पियन-ट्राफी, T-20 विश्वकप, और आईसीसी विश्व टेस्ट-चैम्पियनशिप जीत लिया है ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के इस खिताबी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ी एक दम असफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दो शीर्ष बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समेटने में तेज़ गेंदबाज़ मो. सिराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज़ों को आउट कर पेवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं भारत की बल्लेबाजी की बात करे तो भारत का टॉप-आर्डर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के सामने आत्म-समर्पण कर बैठा 152 रन पर भारत के 5 शीर्ष खिलाड़ी पैवेलियन जा चुके थे आजिंक्य रहाणे ने अपने दवाब भरी पारी में शानदार 89 रन बनाए थे वहीं भारत के दूसरे टॉप स्कोरर शार्दुल ठाकुर रहे जिन्होंने 51 रन की पारी खेली। भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान 270 रन बनाकर घोषित कर दी थी और भारत को 444 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया था। भारत ने दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए थे। भारत ने पांचवे दिन जीत की उम्मीद के साथ पारी शुरू की खेल के आखिरी दिन के पहले सत्र में भारत को विराट कोहली 49 रन और रविन्द्र जडेजा 43 रन के रूप में दो ज़बरदस्त झटके लगे और यही से भारत की हार नज़र आने लगी थी और भारत की पूरी टीम 234 रनों पर ऑल-आउट हो गई। और भारत 209 रत्न से खिताबी मुकाबले हार गया। भारत की पारी को जल्दी समाप्त करने में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों नाथन लियोन 4 विकेट, बोलैंड 3 विकेट, स्टार्क 2 विकेट और कप्तान कमिन्स 1 विकेट ने सराहनीय गेंदबाज़ी की।