
तैमूर जेह और गोला और अन्य स्टार किड्स की तरह शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा बचपन से ही सोशल मीडिया स्टार हैं। वह जो भी करती हैं इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। हाल ही में वह प्यार से अपने भाई की देखभाल करती दिखीं।
शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपनी फिटनेस वीडियो ही नहीं शेयर करतीं, बल्कि अपनी बेटी समीशा के क्यूट वीडियोज भी शेयर करती हैं। उनकी बेटी छोटी सी उम्र में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं।
शिल्पा शेट्टी जब भी अपनी बेटी का कोई वीडियो शेयर करती हैं, तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है। अब हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने सिबलिंग डे के खास मौके पर अपनी बेटी का एक बेहद ही दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में नन्ही समीशा अपने बड़े भाई की प्यार से देखभाल करते हुए नजर आ रही हैं।
भाई को चोट लगने पर नन्ही समीशा ने यूं की देखभाल
'निकम्मा' एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी से वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में समीशा अपने भाई वियान के पास बैठी हैं और उनके हाथ में एक रुमाल है, जिसमें बर्फ लिपटी हुई है।
इस वीडियो में राज कुंद्रा बेटी समीशा से ये पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि, आप उन पर बर्फ क्यों लगा रही हैं। जिसका बड़े ही प्यार से जवाब देती हुईं समीशा कहती हैं, 'मेरे भाई के सिर में चोट लग गई है'। जिसके बाद समीशा अपने पिता राज कुंद्रा को चोट दिखाते हुए कहती हैं कि मैं इस पर आइस लगा रही हूं'।
इसके बाद समीशा वियान के साथ बैठकर उन पर जिस तरह से प्यार लुटा रही हैं, उस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है।
शिल्पा की बेटी का वीडियो देख फैंस के चेहरों पर आई मुस्कुराहट
शिल्पा की बेटी समीशा जिस तरह से अपने भाई वियान की चोट पर आइस लगा रही हैं, उसे देखकर फैंस का दिल पसीज गया है। दोनों के बीच की क्यूट बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भगवान दोनों पर अपनी कृपा यूं ही बनाकर रखें'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'हाहा, ये दोनों की कितनी प्यारी वीडियो है यार'। अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत ही क्यूट, जिस तरह से उसने बोला 'मेरा भाई' मेरी क्यूट लिटिल बेबी, समीशा बहुत ही प्यारी बच्ची है'।
सरोगेसी की मदद से दोबारा मां बनी थीं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा 3 साल की हैं। उन्होंने 2 महीने पहले 15 फरवरी को ही अपना जन्मदिन मनाया है। आपको बता दें कि 44 साल की उम्र में दूसरी बार शिल्पा शेट्टी मां बनी थीं, सरोगेसी की मदद से उनकी जिंदगी में बेटी समीशा आईं।