भोपाल/ नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 41 में स्थित बाग फरहत अफज़ा में शीतलहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए भोपाल की जानी मानी सामाजिक संस्था युवा-विकास समिति के अध्यक्ष बादशाह-हसन ने गरीबो को सर्दी से बचने के लिए गर्म कम्बल वितरित किए। गर्म कम्बल लेने वालों मे बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाए शामिल थी।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष बादशाह-हसन ने कहाकि अभी बहुत ज़्यादा कड़ाके की ठंड पड़ रही है और सर्दी की वजह से उन लोगो को बड़ी परेशानी हो रही है जिनके पास ठंड से बचने के लिए गर्म कम्बल नही है इसलिए हमारी संस्था ने उन लोगों के लिए जिनके पास ठंड से बचने के लिए गर्म कम्बल नही है उन्हें कम्बल वितरित किए जाए ताकि वो लोग भी इस कड़ाके की ठंड से बच सके।