Tata Tiago EV का आ सकता है Facelift, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में होंगे कई बदलाव
टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Tata Tiago EV को भी बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न ...और पढ़ें

टाटा टियागो ईवी फेसलिफ्ट जल्द लॉन्च होने की तैयारी
डिजाइन, फीचर्स में कई महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद
बैटरी और रेंज मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगी
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टाटा मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Tata Tiago EV को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस इलेक्ट्रिक कार के Facelift को भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी Tata Tiago EV Facelift
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की ओर से अब टियागो ईवी के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इस ईवी को कई सालों से भारतीय बाजार में ऑफर किया जा रहा है।
क्या होंगे बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन के साथ ही फीचर्स में कई बदलाव किए जा सकते हैं। जिसके बाद यह कार और ज्यादा बेहतर हो सकती है। इस कार में बंपर, हेडलाइट में बदलाव किया जा सकता है। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो स्पोक स्टेयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड दिया जा सकता है।
कितनी होगी रेंज
निर्माता की ओर से इसकी बैटरी और मोटर में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा वर्जन की तरह ही 19.2 kWh, 24 kWh की बैटरी के विकल्प दिए जाएंगे। जिससे सिंगल चार्ज में इसे 315 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।
कब होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स की ओर से इस इलेक्ट्रिक कार के फेसलिफ्ट के लॉन्च पर किसी भी तरह की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे अगले कुछ महीनों के दौरान भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
टाटा की ओर से टियागो इलेक्ट्रिक को ईवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता हे। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला MG Comet EV के साथ होता है।