Maruti Suzuki Baleno के बेस वेरिएंट को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर

 Maruti Suzuki Baleno के बेस वेरिएंट को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर



Car Finance Plan: भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Maruti Baleno को बिक्री के लिए ऑफर किया ...और पढ़ें







भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में Maruti Baleno को ऑफर किया जाता है। अगर आप भी इस प्रीमियम हैचबैक कार के बेस वेरिएंट Sigma को घर लाने का मन बना रहे हैं, तो दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti Baleno Price

Maruti की ओर से Baleno के बेस वेरिएंट के तौर पर Sigma को ऑफर किया जाता है। निर्माता इस प्रीमियम हैचबैक के बेस वेरिएंट को 5.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवा रही है। अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो 5.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन, इंश्‍योरेंस भी देना होगा। इस गाड़ी को खरीदने के लिए करीब 24 हजार रुपये का रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स, करीब 35 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद गाड़ी की दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 6.58 लाख रुपये हो जाती है।


दो लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर Maruti Baleno के बेस वेरिएंट Sigma को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 4.58 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 4.58 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 7363 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

कितनी महंगी पड़ेगी Car

अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 4.57 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 7363 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Maruti Baleno के बेस वेरिएंट Sigma के लिए करीब 1.60 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 8.18 लाख रुपये हो जाएगी।


किनसे है मुकाबला

Maruti Suzuki की ओर से Baleno को प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Tata Altroz, Toyota Glanza, Hyundai i20 के साथ होता है। इसके अलावा कीमत के मामले में इसे Nissan Magnite, Renault Kiger, Maruti Swift, Fronx जैसी कारों से चुनौती मिलती है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »