Whatsapp चैट्स को देना है नया लुक? स्टेप बाय स्टेप देखें कौन-सी बदलनी है सेटिंग

 Whatsapp चैट्स को देना है नया लुक? स्टेप बाय स्टेप देखें कौन-सी बदलनी है सेटिंग


व्हाट्सएप समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है। कंपनी ने चैट थीम पेश की है जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है। इस फीचर से आप अपनी चैट्स को नया लुक दे सकते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार थीम और वॉलपेपर बदल सकते हैं। अगर आपसे कोई गलत थीम सेट हो जाती है तो आप उसे रीसेट भी कर सकते हैं।

Whatsapp चैट्स को देना है नया लुक? स्टेप बाय स्टेप देखें कौन-सी बदलनी है सेटिंग


 WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने ऐप में कुछ बदलाव किए हैं जिससे यूजर एक्सपीरियंस काफी बेहतर हुआ है। वहीं, कंपनी ने कुछ वक्त पहले Voice Chat नाम का भी एक फीचर पेश किया था जिससे ग्रुप में चैटिंग का मजा और भी बढ़ दिया। इससे पहले कंपनी चैट्स को नया लुक देने के लिए Chat Theme लेकर आई थी जिसके बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं।


इस चैट थीम के अंदर आपको कई कलर ऑप्शन और अलग-अलग वॉलपेपर देखने को मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी चैट्स को एक नया लुक दे सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे इस्तेमाल कैसे करना है? अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।


WhatsApp चैट्स की थीम कैसे बदलें?

इसके लिए सबसे पहले आपको (iPhone पर) अपना WhatsApp ओपन कर लेना है।

अब आपको नीचे सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


लिस्ट से अब आपको चैट्स वाले ऑप्शन में जाना है।

चैट्स वाले ऑप्शंस में सबसे ऊपर आपको चैट थीम दिख जाएगा।

इस पर क्लिक करते ही आपको बहुत सी थीम्स मिल जाएंगी।

यहां से आप अपनी पसंद की किसी भी थीम पर क्लिक करके उसे सेट कर सकते हैं।

थीम पर क्लिक करते ही आपको टॉप पर उसे सेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

आप चाहें तो सिर्फ वॉलपेपर को भी यहां से चेंज कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको सिर्फ चैट के कलर को चेंज करने का ऑप्शन भी मिलता है।
WhatsApp चैट्स की थीम कैसे हटाएं?

थीम सेट करते समय आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपने कोई गलत थीम सेट कर दी है, तो आप उसे फिर से रीसेट कर सकते हैं। इस थीम ऑप्शन में आपको ऊपर की तरफ 3 डॉट्स दिखाई देंगे, जहां आप रीस्टार्ट थीम ऑप्शन पर क्लिक करके अपने व्हाट्सएप को पहले जैसा बना सकते हैं, यानी आपका व्हाट्सएप अपने पुराने लुक में वापस आ जाएगा। इस थीम फीचर से आप अपने व्हाट्सएप को एक नया लुक दे सकते हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »