iPhone के नोट्स ऐप से लोग कर रहे हैं सीक्रेट चैट, आप भी जानें क्या है तरीका
आजकल iPhone यूजर्स नोट्स ऐप को सीक्रेट चैटिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। Google Doc की तरह iPhone का नोट्स ऐप यूजर्स को एक खास नोट शेयर करने की सुविधा देता है जिसका इस्तेमाल लोग सीक्रेट चैट के लिए कर रहे हैं। यह उन लोगों के लिए खास है जो अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं क्योंकि इससे प्राइवेसी बनी रहती है।

क्या आप जानते हैं इन दिनों नोट्स ऐप को रेगुलर यूज के अलावा iPhone पर एक सीक्रेट चैटिंग ऐप के तोर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जी हां, आजकल लोग इस ऐप के एक फीचर का का इस्तेमाल करके ऐप को आसानी से चैट रूम में बदल रहे हैं। दरअसल जिस तरह हम Google Doc पर कोलैबोरेशन करते हैं, उसी तरह iPhone का नोट्स ऐप भी यूजर्स को एक खास नोट दूसरों के साथ शेयर करने की सुविधा देता है, लेकिन यूजर्स तो iPhone पर इस ऐप का इस्तेमाल करके सीक्रेट चैट कर रहे हैं, खासकर वो लोग जो अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं।
इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहती है, क्योंकि किसी को शक भी नहीं होगा। देखने पर यह ऐसा लगेगा कि आप नोट्स ले रहे हैं। वहीं, अगर आप भी इस हिडन फीचर्स का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आईफोन में भी ये सीक्रेट चैट कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें
iPhone के नोट्स ऐप को चैटिंग ऐप में कैसे बदलें?
स्टेप 1: सबसे पहले तो iPhone पर नोट्स ऐप ओपन करें और एक नया नोट तैयार करें।
स्टेप 2: अब एक छोटा सा मैसेज टाइप करें ताकि नोट ऐप पर सेव हो जाए।
स्टेप 3: इसके बाद आपको ऊपरी दाएं कोने में शेयर बटन पर क्लिक करना है और फिर Collaborate टैब ओपन करें।
स्टेप 4: अब यहां से कांटेक्ट का नाम सेलेक्ट करके उसे Collaborator बनाएं।
स्टेप 5: इसके बाद iMessage पर सेलेक्ट किए गए कांटेक्ट को नोट सेंड कर दें।
स्टेप 6: Collaborator के तौर पर जुड़ते ही, यूजर्स आसानी से सीक्रेट चैट कर सकते हैं।
न कोई सेंड बटन, न कोई मैसेजिंग ऐप की जरूरत
इससे फर्क नहीं पड़ता आपके पास कौन-सा आईफोन है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी प्राइवेट बातें किसी के साथ भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको फिर किसी भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा। इस ऐप में कोई सेंड आइकन भी नहीं है, इसलिए यूजर्स को बस मैसेज टाइप करना होता है और यह तुरंत सामने वाले को दिखाई देने लगेगा।
इसके अलावा, चैट खत्म होने के बाद यूजर्स तुरंत नोट को डिलीट भी कर सकते हैं या नोट का शेयरिंग ऑफ कर सकते हैं। इस तरह iPhone के नोट्स ऐप से आप सीक्रेट चैट कर सकते हैं।