Google के साथ हो गया 'खेल', एक गलती से उठा पूरी Pixel 10 सीरीज से पर्दा, जानें इस बार क्या नया

 Google के साथ हो गया 'खेल', एक गलती से उठा पूरी Pixel 10 सीरीज से पर्दा, जानें इस बार क्या नया


गूगल ने गलती से अपनी आगामी पिक्सेल 10 सीरीज के मॉडलों का खुलासा कर दिया है। Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार Google Play Store पर एक प्रमोशनल बैनर दिखा जिसमें पिक्सेल 10 पिक्सेल 10 प्रो पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल और पिक्सेल 10 प्रो फोल्ड दिखाई दिए। यह बैनर कुछ तकनीकी गलीच से सामने आया।


Google के साथ हो गया 'खेल', एक गलती से उठा पूरी Pixel 10 सीरीज से पर्दा


 ऐसा लग रहा है कि गूगल ने अनजाने में ही अपनी अपकमिंग Pixel 10 सीरीज के सभी मॉडल्स से पर्दा उठा दिया है। जी हां, ऑफिशियल लॉन्चिंग से लगभग एक महीने पहले ही नई सीरीज में क्या क्या नया होगा ये कंफर्म हो गया है। दरअसल, Android Authority की एक रिपोर्ट अनुसार, Google Play Store के Android वर्जन पर एक प्रमोशनल बैनर कुछ देर के लिए दिखाई दिया, जिसमें इस नई Pixel 10 में आने वाले चार नए डिवाइस का खुलासा हो गया है। प्रमोशनल बैनर में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro फोल्ड को देखा गया है।


बैनर में दिखी चारों स्मार्टफोन की पहली झलक

बता दें कि यह बैनर प्ले स्टोर के रेगुलर इंटरफेस पर दिखाई नहीं दिया है, लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि कुछ तकनीकी गलीच की वजह से यह तस्वीर सामने आई है। इस नए बैनर पर 'Meet the new Pixel 10 Series' लिखा हुआ है और इसमें चारों हैंडसेट दिख रहे हैं।


इस शुरुआती झलक से फोन का डिजाइन कैसा होगा इसकी जानकारी मिल जाती है। खास बात यह है कि जो तस्वीर सामने आई है वो पिछले कुछ हफ्तों में सामने आए टीजर से भी काफी ज्यादा मिलती-जुलती दिखाई दे रही है। हालांकि गूगल ने अभी कुछ भी ऑफिसियल तौर पर जारी नहीं किया है।





Google Pixel 10 सीरीज में क्या होगा नया?

गूगल अगले महीने 20 अगस्त को होने वाले अपने 'मेड बाय गूगल' इवेंट में Pixel 10 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार बेस Pixel 10 में तीसरा रियर कैमरा मिल सकता है, जो गूगल के नॉन-प्रो मॉडल्स में पहली बार होगा। इसके साथ ही कंपनी Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में गूगल के लेटेस्ट कस्टम सिलिकॉन, Tensor G5 चिपसेट को ऑफर कर सकती है।

Pixel 10 Pro XL में मिलेगी बड़ी बैटरी

बैटरी के मामले में इस बार Pixel 10 Pro XL एक दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन बन सकता है। डिवाइस में 5,200mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो किसी भी Pixel डिवाइस में मिलने वाली सबसे बड़ी बैटरी हो सकती है। स्टैंडर्ड प्रो मॉडल भी इस बार 4,870mAh की बैटरी ऑफर कर सकता है। हालांकि इस बार Pixel 10 Pro और Pro XL दोनों ही पिछले मॉडल्स के स्क्रीन साइज 6.3 इंच और 6.8 इंच में आ सकते हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »