और रखो 1,2,3,4,5 जैसे Password... कमजोर पासवर्ड ने डुबो दी 158 साल पुरानी कंपनी, 700 कर्मचारियों की नौकरी भी गई

 और रखो 1,2,3,4,5 जैसे Password... कमजोर पासवर्ड ने डुबो दी 158 साल पुरानी कंपनी, 700 कर्मचारियों की नौकरी भी गई


ब्रिटेन की 158 साल पुरानी ट्रांसपोर्ट कंपनी KNP लॉजिस्टिक्स एक साइबर अटैक के कारण बंद हो गई। एक कर्मचारी के कमजोर पासवर्ड के चलते हैकर्स ने कंपनी के आईटी सिस्टम में सेंध लगाई और डेटा एन्क्रिप्ट कर दिया। अकीरा रैंसमवेयर गिरोह पर हमले का शक है जिन्होंने डेटा के बदले फिरौती मांगी थी। कंपनी फिरौती देने में असमर्थ रही।

कमजोर पासवर्ड ने डुबो दी 158 साल पुरानी कंपनी

 पिछले कुछ वक्त में साइबर अटैक काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। वहीं, अब एक हालिया रिपोर्ट ने तो सभी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल ऐसे ही एक साइबर अटैक की चपेट में आकर ब्रिटेन की 158 साल पुरानी ट्रांसपोर्ट कंपनी KNP लॉजिस्टिक्स को अपने दरवाजे हमेशा के लिए बंद करने पड़ गए। जी हां, एक साइबर अटैक की वजह से कंपनी को न केवल अपना पूरा डेटा गंवा दिया, बल्कि करीब 700 कर्मचारियों की नौकरी भी चली गई।

कमजोर पासवर्ड बना वजह

मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह साइबर अटैक एक कर्मचारी के कमजोर पासवर्ड के जरिए हुआ। हैकर्स उसी के जरिए कंपनी के आईटी सिस्टम में पहुंच पाए और इसके बाद डेटा को एन्क्रिप्ट कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद हैकर्स ने सिस्टम को लॉक कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि इस साइबर अटैक के पीछे अकीरा रैंसमवेयर गिरोह का हाथ है।





डेटा के बदले मांगी फिरौती

कंपनी के डायरेक्टर पॉल एबॉट का कहना है कि सुरक्षा में चूक की जड़ एक कमजोर पासवर्ड था, हालांकि उन्होंने उस कर्मचारी के बारे में कुछ नहीं बताया।हमले के बाद हैकर्स ने कंपनी से डिक्रिप्शन Key के बदले फिरौती की मांग की। हैकर्स ने फिरौती नोट में लिखा कि अगर आप इसे पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी कंपनी का इंटरनल सिस्टम पूरी तरह या डिस्ट्रॉय हो चुका है… आंसू और गुस्सा खुद तक रखें और बातचीत शुरू करें।

हैकर्स ने मिटा दिया पूरा डेटा

हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में भी कुछ नहीं बताया कि आखिर कितनी फिरौती मांगी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि हैकर्स ने लगभग 5 मिलियन पाउंड यानी लगभग ₹53 करोड़ रुपये की मांग की है। हालांकि कंपनी इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकती थी जिसकी वजह से उनका पूरा डेटा मिटा दिया गया। इसकी वजह से कंपनी को बंद करना पड़ा। वहीं, अगर आप आज भी 1,2,3,4,5 जैसे पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। आपकी एक गलती से न सिर्फ आपका बल्कि कंपनी का भी नुकसान हो सकता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »